Mahasamund Braking पत्नी ने रची साजिश : पति के शरीर पर कैंची से वार कर की हत्या, देखे VIDEO

Mahasamund Braking

Mahasamund Braking एसपी भोजराम पटेल ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा

Mahasamund Braking महासमुंद । महासमुंद में थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम तमोरा में हुए रामकुमार दीवान की हत्या के मामले का खुलासा कर लिया गया है। जांच में पाया गया कि मृतक रामकुमार की पत्नी भुनेश्वरी दीवान ही उसकी हत्या की मुख्य आरोपी है।

Mahasamund Braking 25 सितंबर को स्थानीय अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तमोरा के रहने वाले रामकुमार दीवान की मृत्यु हो गई है। अस्पतालकर्मी ने जानकारी दी की रामकुमार के शरीर पर गहरे चोट हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए खल्लारी थाना पुलिस ने जांच शुरू की।

पत्नि भूनेश्वरी ने पूरे घटनाचक्र का दोष छूपाने के लिए नाटक रचा और घटना की रात अपने परिजनों को मोबाइल से सूचना देते हुए बताया कि उसके पति रामकुमार की तबियत बेहद खराब है, उसका शरीर अपने आप फट रहा है और खून निकल रहा है।

Mahasamund Braking भूनेश्वरी के जानकारी देने पर पड़ोसी और परिजन उसके घर पहुंचे और पाया कि रामकुमार घर के आंगन में बिछे बिस्तर पर लहु-लुहान हाल पर पड़ा है। रामकुमार के बाएं गाल, सीने, हाथ की कलाई, भुजा और हथेली में चोट आई थी।

परिजनों ने रामकुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि किसी धारदार हथियार से रामकुमार के पूरे शरीर पर वार किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात अरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की और इस पूरे घटनाचक्र का पता लगाया।

Mahasamund Braking पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीम गठित कर बारिकी से जांच के निर्देश दिए। सभी टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज की जांच की और साइबर सेल की तकनीकि सहायता से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया।

रामकुमार के मृत्यु के संबंध पत्नी से पूछताछ करने पर उसने शरीर के फटने से मृत्यु होना बताया। पत्नी की बातों पर शक होने से उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो पत्नी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

भूनेश्वरी ने बताया कि उसकी 8 महीने की बेटी है और जब से रामकुमार से उसकी शादी हुई थी तब से ही घर पर विवाद की स्थिति बनी रहती थी और कई कारणों से आपस में टकराव होता रहता था।

Mahasamund Braking घटना वाली रात दोनों के बीच आपस में फिर बहस और झड़प हुई और भूनेश्वरी ने कैंची से रामकुमार के शरीर पर हमला कर उसे मार डाला। कैंची को धोकर वापस कमरे में छूपाकर रख दिया ताकि किसी को भी शक न हो और पूरी घटना की झूठी कहानी बनाकर सभी को बताती रही।

इस तरह महासमुंद पुलिस टीम ने हत्या के मामले को सुलझाते हुए घटना में प्रयुक्त कैंची को जब्त कर आरोपी भूनेश्वरी को गिरफ्तार किया और धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU