Maharashtra Bus Accident Update : बस के अंदर कैसे जिंदा जल गए 26 यात्री?, हादसे में बचे यात्री ने सुनाई भयानक आपबीती

Maharashtra Bus Accident Update : बस के अंदर कैसे जिंदा जल गए 26 यात्री?, हादसे में बचे यात्री ने सुनाई भयानक आपबीती

Maharashtra Bus Accident Update : बस के अंदर कैसे जिंदा जल गए 26 यात्री?, हादसे में बचे यात्री ने सुनाई भयानक आपबीती

 

Maharashtra Bus Accident Update :हादसे में जीवित बचे व्यक्ति ने कहा, ‘बस का एक टायर फट गया और गाड़ी में तुरंत आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई. मैं और मेरे बगल में बैठा एक यात्री पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर जान बचाने में सफल रहे.’ जीवित बचे व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और दमकल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.

https://jandhara24.com/news/164654/job-in-air-force-apply-soon/

Maharashtra Bus Accident Update :बुलढाणा बस हादसे में जीवित बचे योगेश रामदास गवई ने कहा,’मैं नागपुर से औरंगाबाद के लिए विदर्भ ट्रैवल्स की बस में चढ़ा था. समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई. बस में धमाका होने के तुरंत बाद 3-4 लोग खिड़की तोड़कर भाग निकले.

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चार से पांच यात्री बस की एक खिड़की तोड़कर निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा, ‘लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर सका. जो लोग बाद में बस से निकल सके उन्होंने बताया कि उन्होंने राजमार्ग पर दूसरे वाहनों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका. पिंपलखुटा में इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं होती हैं. मदद की गुहार लगने पर जब हम वहां गए तो हमने भयानक मंजर देखा.’

कुछ अन्य स्थानीय लोगों ने कहा, ‘अंदर मौजूद यात्री खिड़कियां तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. हमने लोगों को जिंदा जलते देखा…आग इतनी भीषण थी कि हम कुछ नहीं कर सके. अगर राजमार्ग से गुजर रहे वाहन समय रहते मदद के लिए रुकते तो और यात्रियों की जान बचाई जा सकती थी.

Sonhat Korea News : जनपद स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा पर पूर्ण करें-लल्ली सिंह

महाराष्ट्र के बुलढाणा में हादसे का शिकार हुई बस के मालिक वीरेंद्र दरना ने कहा कि उन्होंने जनवरी 2020 में ये बस खरीदी थी. मार्च में लॉकडाउन की वजह से बस एक साल खड़ी रही. बस की सर्विस हुई थी. वो एकदम ठीक थी. ड्राइवर दानिश ड्राइविंग में अनुभवी था. बस में ज्वलनशील वस्तुएं होने के कारण बस में आग लग गई होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU