Mahadev betting app case Update : ईडी की चार्जशीट में खुलासा, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम आया सामने

Mahadev betting app case Update

Mahadev betting app case Update

 

Mahadev betting app case Update : चार्जशीट में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम, ईडी ने 5 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट जिनमें शुभम सोनी, अमित कुमार अग्रवाल, रोहित गुलाटी, भीम सिंह और असीम दास का नाम शामिल

Election Commission of India : भारत निर्वाचन आयोग की लोकसभा तैयारी हुई शुरू…

Mahadev betting app case Update : चार्जशीट में बताया गया है गिरफ्तार किए गए आरोपी असीम दास जोकि इस महादेव बेटिंग एप के प्रोमोटर के लिए हिंदुस्तान में कुरियर का काम करता था उसके ठिकानों से हाल ही में रेड कर करीब 5.39 करोड़ रुपये बरामद हुए थे, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी

चार्जशीट के मुताबिक असीम दास ने एजेंसी को बताया कि ये पैसा हाल में प्रदेश में हुए इलेक्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए भेजे गए थे

https://jandharaasian.com/delhi-weather-update/

चार्जशीट में नाम आने के बाद अब भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

असीम दास से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि महादेव बेटिंग एप के प्रोमोटर्स की तरफ से भूपेश बघेल को कुल 508 करोड़ रुपये दिये गए थे

ईडी ने चार्जशीट में ये भी लिखा है कि गिरफ्तारी के दौरान असीम दास ने 2 नवंबर 2023 को जो अपना बयान एजेंसी को दिया था, उससे वो पलट गया था। असीम दास ने उस दिन अपने वकील के साथ आये एक शख्स के प्रभाव में आकर अपने बयान पलटे थे, उसे पहले से टाइप किया गया वो कंटेंट दिया गया था और बोला गया था कि उसी कंटेंट को अपने द्वारा लिखकर साइन कर दे जिससे कोर्ट में उसको फायदा होगा

ये वो बयान था जिसमे उसने बोला था कि बरामद पैसा नेता भूपेश बघेल के लिये हवाला के जरिये आया था

ईडी ने ये भी लिखा है कि 3 नवंबर को जो बयान असीम ने दिया था वो एक दम सही था (यानी जिसमे भूपेश बघेल का नाम लिया था)

साथ ही, चार्जशीट में ये भी लिखा है कि दुबई में महादेव एप के प्रमोटर्स की तरफ से एक सक्सेस पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें कई बॉलीवुड कलाकारों ने हिस्सा लिया था, हालाँकि किसी का नाम चार्जशीट में मेंशन नहीं किया गया है

चार्जशीट में दुबई में मौजूद महादेव बेटिंग एप के एक एग्जीक्यूटिव नीतीश दीवान के बयान भी दर्ज किए गए हैं जिसने बताया कि बेटिंग एप के प्रमोटर्स ने IIFA को भी स्पॉन्सर किया था, साथ ही ये भी बताया कि महादेव बेटिंग एप की सब्सिडरी रेड्डी अन्ना बुक के नाम से दुबई में ऑपरेट की जाती है, जिसके करीब 3200 पैनल है, जिसकी प्रतिदिन की कमाई करीब 40 करोड़ रुपये है। इसमें करीब 3500 का स्टाफ है जिन्हें 20 अलग अलग विला में रखा गया है जिनका पूरा खर्चा महादेव बेटिंग एप का मैनेजमेंट उठाता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU