Vijayadashmi विजयादशमी पर होगा भव्‍य आयोजन, नयनाभिराम आतिशबाजी और बॉलीवुड की गायक देंगी प्रस्‍तुति

Vijayadashmi

Vijayadashmi युवा आयोग अध्‍यक्ष ने कहा : प्रभु श्रीराम की विजय का पर्व हमारी सांस्‍कृतिक धरोहर, दी शुभकामनाएं

Vijayadashmi राजनांदगांव। राजा दिग्विजय दास विजयादशमी महोत्‍सव समिति विगत 22 वर्षों से कमला कॉलेज मैदान में विजयादशमी पर्व पर आयोजन करती आ रही है। समिति के आयोजन का 23वां वर्ष और भी भव्‍य होने जा रहा है।

यहां इस बार 25 फीट के रावण का पुतला तैयार किया गया है। छत्‍तीसगढ़ युवा आयोग अध्‍यक्ष जितेंद्र मुदलियार व रुबी गरचा की देखरेख में आयोजन की तैयारियां अंतिम चरणों में है। आयोजन में कलेक्‍टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्‍ल ठाकुर व निगम आयुक्‍त आशुतोष चतुर्वेदी बतौर अतिथि शामिल होंगे।

Vijayadashmi युवा आयोग अध्‍यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, प्रभु श्रीराम की विजय का पर्व हमारी सांस्‍कृतिक धरोहर है। इस अवसर पर भव्‍य आयोजन की तैयारियां की गई है। उन्‍होंने कहा कि, कमला कॉलेज मैदान में कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में है। समिति के सदस्‍य व पदाधिकारी इसमें लगे हुए है। हजारों लोगों की बैठक व्‍यवस्‍था बनाई गई है।

Vijayadashmi उन्‍होंने बताया कि, इस वर्ष आयोजन में राजनांदगांव की बेटी बॉलीवुड की पार्श्‍व गायक सुमेधा कर्महे व मुंबई के अन्‍य कलाकार प्रस्‍तुति देंगे। उन्‍होंने बताया कि टीवी रियलिटी शो सारेगामापा की प्रतिभागी रही सुमेधा ने कई फिल्‍मों में पार्श्‍व गायन किया है। उनके द्वारा गाए नमो-नमो जैसे कई गाने काफी प्रसिद्ध भी हैं।

Vijayadashmi इसके अलावा इस आयोजन में उड़ीसा की भव्‍य आतिशबाजी का नजा़रा भी देखने को मिलेगा। मुदलियार ने कहा कि, आयोजन को लेकर व्‍यापक तैयारियां की गई है। यहां रावण वध के दौरान अद्भूत आतिशबाजी की जाएगी। इसकी भी तैयारियां उड़ीसा से आई टीम कर रही है। कार्यक्रम में तीन स्‍तर पर बैठक की व्‍यवस्‍था की गई है। आयोजन की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU