Madhya Pradesh latest update : पालतू श्वान और महिला को बचाने के प्रयास में पिता -पुत्र कूद पड़े नर्मदा में फिर जाने क्या हुआ, पढ़िए पूरी खबर

Madhya Pradesh latest update :

Madhya Pradesh latest update पालतू श्वान को बचाने के प्रयास में पिता-पुत्र की डूबने से मौत

 

Madhya Pradesh latest update खरगोन !   मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहस्त्रधारा में पालतू श्वान और महिला को बचाने के प्रयास में इंदौर निवासी एक इंजीनियर और उसके पुत्र की मृत्यु हो गयी।


मंडलेश्वर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनोहर गवली ने बताया कि इंदौर के पिनेकल ड्रीम्स निवासी 38 वर्षीय इंजीनियर अमन सिंह कंवर और उनके 16 वर्षीय पुत्र रुद्राक्ष की कल महेश्वर के समीप नर्मदा की सहस्त्रधारा में डूब जाने के चलते मृत्यु हो गयी। आज दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।


Madhya Pradesh latest update उन्होंने बताया अमन कंवर अपनी एडवोकेट पत्नी सपना सिंह, साली गीतिका तथा पुत्र रुद्राक्ष के साथ कल महेश्वर के नर्मदा तट पर पहुंचे थे। उन्होंने वहां घाट पर स्नान न करते हुए सहस्त्रधारा में स्नान करने का निश्चय किया। इसी दौरान उनका पालतू श्वान पानी में बहने लगा, जिसे बचाने के लिए एडवोकेट सपना सिंह कूद पड़ी। उन्हें बचाने के लिए अमन और बाद में रुद्राक्ष भी सहस्त्रधारा में कूद पड़े थे।


महेश्वर के थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि एडवोकेट सपना सिंह और श्वान तैर कर बाहर निकल आए जबकि अमन और रुद्राक्ष डूब गए। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के पूर्व ग्रामीणों ने अमन के शव को निकाल लिया था। उसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रुद्राक्ष के शव को भी बाहर निकाला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU