Madhya Pradesh latest news : मध्यप्रदेश के गांधी सागर अभ्यारण्य बनेगा चीतों का दूसरा ठिकाना

Madhya Pradesh latest news :

Madhya Pradesh latest news मध्यप्रदेश के गांधी सागर अभ्यारण्य बनेगा चीतों का दूसरा ठिकाना

Madhya Pradesh latest news भोपाल । दक्षिण अफ्रीका से लाकर श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों को अब दूसरा रहवास देने की तैयारी है। उनका दूसरा ठिकाना मध्यप्रदेश में तैयार होगा। मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण्य को अगले सात माह में तैयार करने का लक्ष्य हे। इसके लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने पांच करोड़ रुपये स्वीकृत भी कर दिए हैं।

Maharashtra : टैंक की सफाई के दौरान एक ही परिवार के पांच मजदूरों की मौत, परिजनों को 10-10 लाख देने की घोषणा, एक गंभीर

अब काम शुरुं करने के लिए सरकार को औपचारिक स्वीकृति की प्रतीक्षा है। अभ्यारण में अफ्रीका जैसा मैदान है, माना जा रहा है कि यह चीतों को रास आएगा। कूनो पार्क में 21 चीते रखे जा सकते हैं। वर्तमान में 17 वयस्क और चार शावक चीता हैं और वंशवृद्धि के प्रयास भी शुरु हो गए हैं। ऐसे में ये तीन माह में शावक पैदा होंगे तो पार्क में अधिक चीते हो जाएंगे। इसलिए चीतों के लिए नए रहवास का काम शुरु हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU