Madhya Pradesh Breaking अठत्तर लाख की नगदी की चोरी का खुलासा, मास्टर माइंड निकली फरियादी की पुत्रबधू

Madhya Pradesh Breaking

Madhya Pradesh Breaking अठत्तर लाख की नगदी की चोरी का खुलासा, मास्टर माइंड निकली फरियादी की पुत्रबधू

 

Madhya Pradesh Breaking मुरैना !  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र में हुई 77 लाख 78 हजार रुपयों की सनसनी खेज चोरी का पुलिस ने आज घटना के 12 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश करते हुए फरियादी की पुत्रबधू सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई सभी नगदी बरामद कर ली।


Madhya Pradesh Breaking अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने यहां बताया कि 21 और 22 मार्च की मध्य रात्रि में रिठौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़बारी निवासी भानु बाल्मीक के घर से 77 लाख 78 हजार रुपये की नगदी चोरी हो गए थे। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरी का सुराग लगाने के लिये पुलिस की एक टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना और तकनीकी मदद से पुलिस ने इस सनसनीखेज चोरी के मामले में फरियादी की पुत्रबधू को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।

Lok Sabha Election-2024 स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने  की गई अपील


Madhya Pradesh Breaking उन्होंने बताया कि चोरी की मास्टर माइंड फरियादी की पुत्रबधू ने बताया कि चोरी में उसका एक दूर का रिश्तेदार अरविंद बाल्मीक निवासी शेरपुर थाना एंडोरी (भिंड) भी शामिल था। पुलिस ने अरविंद बाल्मीक के घर से चोरी गए 77 लाख 78 हजार रुपये बरामद कर पुत्रबधू सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 ठाकुर ने बताया कि भानू बाल्मीक ने अभी हाल ही में 77 लाख 78 हजार की अपनी छह बीघा जमीन बेची थी और उन्हीं रुपयों से भरा हुआ थैला उसने अपने घर में अलमारी के पीछे रख दिया था। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में रुपयों से भरा थैला रखा उसी कमरे में उसकी पुत्रबधू सोई हुयी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU