Madhya Pradesh संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर रहेगी चुनाव आयोग की पैनी नजर

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर रहेगी चुनाव आयोग की पैनी नजर

 

Madhya Pradesh बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में लोकसभा सीट में मतदान के लिए कुल 2321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें बालाघाट में 1675 और सिवनी में 646 सहित संसदीय क्षेत्र में 2321 मतदान केंद्र है। वहीं 319 सवेंदनशील और 58 अतिसवेंदनशील मतदान केंद्र है। जहां सीसीटीवी और वेब कास्टिंग के माध्यम से पुख्ता नज़र रखी जायेगी।

बालाघाट जिले में प्रथम चरण में कल 19 अप्रैल को चुनाव के लिए मतदान होगा। यहां पर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं 50 कंपनियों के लगभग 8 हज़ार जवानों को तैनात किया गया है।

नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों लांजी, बैहर और परसवाड़ा में 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा। बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक और बाकी जगहों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

Madhya Pradesh  मतदाताओं की बात कि जाए तो यह पर कुल 18,71,270 मतदाताओं में 9,29,434 पुरुष व 9,41,821 महिला मतदाता और 15 थर्ड जेंडर है। इसमें 40 हजार नव मतदाता है। जो पहली बार मतदान करेंगे।

मतदान के लिए मतदान केंद्रों में सामग्रियों के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज से दल को रवाना कर दिया गया है। अगर संसदीय सीट की बात की जाए तो बालाघाट की 6 और सिवनी की 2 विधानसभा मिलाकर कुल 8 विधानसभा सीट शामिल हैं।

इसके अलावा राजनीतिक समीकरण की बात की जाए तो यहां पर कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है अगर मुख्य मुकाबला की बात की जाए तो बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना है।

 

Risali Dairy Operator नाली में गोबर देख भड़के आयुक्त, डेयरी संचालक पर जुर्माना

Madhya Pradesh  बता दें कि इस सीट पर बीजेपी ने पहली बार महिला प्रत्याशी भारतीय पारधी को चुनावी मैदान में उतारा है। इसी तरह कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार को इस बार मौका दिया है। वहीं बीएसपी से पूर्व सांसद कंकर मुंजारे भी चुनावी मैदान में है जो कांग्रेस और बीजेपी का समीकरण बिगाड़ते दिखाई दे रहे हैं इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU