Lucknow Big News अतीक अशरफ की हत्या के बाद यूपी में सुरक्षा बल सतर्क
Lucknow Big News लखनऊ ! माफिया अतीक अहमद और उसके भाई एवं पूर्व विधायक अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज समेत समूचे उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढा दी गयी है।
https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/
Lucknow Big News विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अतीक अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गयी है। पुलिस बल शहर में संदिग्ध वाहनो की तलाशी ले रहे हैं। एहतियात के तौर पर उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढा दी गयी है।

वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पूरे प्रदेश में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है।
Prayagraj Big News : आतंक की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती, यह सच एक बार फिर जरायम की दुनिया में अपना सिक्का चलाने वाले अतीक अहमद की हत्या के रूप में सामने आया
Lucknow Big News सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की और अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये। वारदात की जांच के लिये तीन सदस्यीय आयोग के गठन के भी निर्देश दिये गये है।

गौरतलब है कि शनिवार देर रात मीडियाकर्मियों के वेश में आये तीन बंदूकधारियों ने अतीक और अशरफ की उस समय हत्या कर दी जब उन्हे पुलिस अभिरक्षा में नियमित जांच के लिये अस्पताल ले जाया जा रहा था।