(Lord Shri Ram) भगवान श्री राम भारतीय संस्कृति के आदर्श का प्रतीक है – रंजना साहू

(Lord Shri Ram)

(Lord Shri Ram) आदर्श जीवन व्यवस्था एवं मूल्यों की एक परंपरा हैं भगवान श्री राम – जय हिंदूजा

(Lord Shri Ram) धमतरी ! ग्राम कुरमातराई में ग्रामवासियों द्वारा तीन दिवसीय भव्य संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने मंडली द्वारा कथा और भजनों का श्रवण किया !

(Lord Shri Ram)  वहीं कथा के तीसरे दिन धमतरी विधायक रंजना साहू मुख्य अतिथि रहीं तो विशिष्ट अतिथि के रूप में जय हिंदूजा उपस्थित रहे,जहाँ अतिथियों द्वारा उन्होंने गांव में स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करना और स्वच्छ कुरमातराई की दिशा में सार्थक कार्य करने वाले वरिष्ठ जागृत राम साहू एवं कुरमातराई के नौजवान युवा जो भारतीय सेना का सैनिक है वर्तमान में पंजाब के गुरदासपुर में पदस्थ में हैं उनका सम्मान किया गया !

उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा एक आदर्श पति,पुत्र,भाई या राजा भगवान राम ने जीवन के प्रत्येक क्षण से सभी को प्रेरित किया है और एक आदर्श जीवनी को स्थापित किया है जिनकी कथा की अमृत वर्षा आज गांव गांव गली गली में हो रही है,भगवान राम भारतीय संस्कृति के आदर्श का प्रतीक है उनका जीवन मन,वाणी, व कर्म में श्रेष्ठता लाने की प्रेरणा देता है और हम सभी मानव एक रूप से भगवान श्री राम जी के श्रेष्ठ जीवन के क्षणों से प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तिगत जीवन में लाने का प्रयास कर एक आदर्श समाज स्थापित करने की दिशा में काम करें !

(Lord Shri Ram)  आज के दिन स्वच्छता की दिशा में अविस्मरणीय कार्य कर ग्रामवासियों को गौरवान्वित करने वाले जागृत राम साहू जी भी समाज के लिए एक मिसाल हैं तो वहीं देश की सीमाओं में हमारी रक्षा करने भारतीय सेना में पदस्थ ग्राम के मनीष कुमार साहू भी हमारे क्षेत्र के गौरव हैं।

वहीं भाजयुमो नेता जय हिंदूजा ने कहा भारत तो देव-भूमि रही है और यहाँ समय-समय पर अवतार हुए हैं जिन्होंने समाज को अलग दिशा दी है,परंतु भगवान श्री राम जीवन के प्रत्येक मानदंड में विराजते हैं,अयोध्या के राजसी वैभव को ठुकराकर वनवास का मार्ग तय करने में उन्होंने एक क्षण भी नही लगाया और यही सब श्री राम को महान बनाती हैं,आदर्श जीवन व्यवस्था एवं मूल्यों की एक परंपरा हैं भगवान श्री राम हमें उनके जीवन से मिलती प्रेरणा को आत्मसात करना चाहिए !

(Lord Shri Ram)  उक्त अवसर पर नीलू रजक, विधायक प्रतिनिधि गैंदलाल साहू, सरपंच पवन साहू, ग्राम पटेल यक्ष कुमार साहू, भाजपा बूथ अध्यक्ष दीनदयाल चौधरी, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश साहू, सोसायटी अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू, पोषण दास वैष्णव, पूर्व सरपंच लोकेश वैष्णव, सेवक साहू, तेजस साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष शेष नारायण साहू, संयोजक निलेश ध्रुव, उपाध्यक्ष हेमलाल साहू, कोषाध्यक्ष धनंजय साहू, सचिव टेकराम चौधरी, सहसचिव सतीश साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण श्रीराम कथा रसपान करने उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU