Lord Shri Ram : भगवान श्री राम हमारे आस्था के केंद्र हैं…पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

Lord Shri Ram : भगवान श्री राम हमारे आस्था के केंद्र हैं...पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

Lord Shri Ram : भगवान श्री राम हमारे आस्था के केंद्र हैं…पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

ग्राम पीपरछेड़ी , मूढ़ीपार , सुकदा एवं पुटपुरा में आयोजित नवधा रामायण के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार

Lord Shri Ram : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल आज ग्राम पीपरछेड़ी, मूढ़ीपार, सुकदा एवं पुटपुरा में आयोजित नवधा रामायण के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए !

Panna of Madhya Pradesh : पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई थाना प्रभारी
Lord Shri Ram : इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित श्रोता समाज एवं रामायण प्रेमी भाइयों एवं बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम हमारे आस्था के केंद्र हैं ! कलयुग केवल नाम अधारा , सुमर सुमर नर उतरही पारा ! कलयुग में केवल भगवान श्री रामचंद्र जी का नाम ही इस भवसागर से पार उतरने के लिए सार है।


पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में आगे कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम , श्री हरि विष्णु के दस अवतारों में से सातवें अवतार थे। बारह कलाओं के स्वामी श्रीराम का जन्म लोक- कल्याण और स्त्री-पुरूषों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करने के लिए हुआ था।

श्रीराम को हिन्दू धर्म के महानतम देवताओं की श्रेणी में गिना जाता है। वे करुणा, त्याग और समर्पण की मूर्ति माने जाते है। उन्होंने विनम्रता, मर्यादा, धैर्य और पराक्रम का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण संसार के सामने प्रस्तुत किया है।


नवधा रामायण स्थल पहुंचने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा भगवान श्री रामचंद्र , माता जानकी , लक्ष्मण , हनुमान जी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली व सुख शांति , समृद्धि की कामना की एवं नव वर्ष 2023 की सभी नागरिकों को बधाई दी।

https://jandhara24.com/news/134895/jain-society-protest-against-jharkhand-government-to-protest-against-making-jain-pilgrimage-sammed-shikhar-ji-a-tourist-destination/
ग्राम में पहुंचने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल का ग्राम के नागरिकों द्वारा फूल मालाओं व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया !
आज के इस अवसर पर ग्राम पीपरछेड़ी में सरपंच मांगसिंह निर्मलकर , उपसरपंच कमलनारायण यादव , गौर सिंह निषाद , चंद्रिका पटेल , सोनाराम यादव , हनुमान सिंह रजक ,

सुनालाल पटेल , बुधान सिंह ध्रुव , महिला स्व सहायता समूह की फूलबाई पैकरा , आनंद बाई पैकरा , मुन्नी बाई सेन , मोहन पटेल , सूर्या पैकरा ,
ग्राम मुढिपार में संतराम पैकरा , अध्यक्ष झुमुक लाल , उपाध्यक्ष सकट राम , संरक्षक नारायण पैकरा , ग्राम प्रमुख सरपंच धनबाई पटेल , सरपंच प्रतिनिधि नेमीचंद पटेल , रामप्रसाद चौहान , ग्राम सुकदा के उभेराम चौहान , मालती बाई चौहान , बूंदीबाई चौहान ,

ग्राम अर्जुनी से रामदयाल ध्रुव , जीवनलाल कन्नौजे , फनीदेव पटेल , भूपेंद्र पटेल , छगन ध्रुव , राजकुमार यादव ,
ग्राम सुकदा में ,ग्राम पेपर खेड़ी के सरपंच मानसिंह निर्मलकर , चंद्रिका पटेल , सोनाराम यादव , गौर सिंह निषाद , ग्राम प्रमुख कार्तिक राम पैकरा , दिलीप सिंह चौहान , रामायण समिति के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर खैरवार , उपसरपंच सोहनलाल पैकरा ,रामदयाल पैकरा ,स्व सहायता समूह की राधिकाबाई पैकरा , रामशिला बाई पैकरा , ग्राम के पंच गंगोत्रीबाई

पैकरा , गौतम खैरवार , ललिता बाई चारण , मंच संचालक रामनाथ ध्रुव सहित भारी संख्या में ग्राम पीपरछेड़ी, मुढिपार, सुकदा, पुटपुरा के नागरिक गढ़ भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU