(Lord Shri Krishna) मनुष्यों की कल्याण के लिए दिव्य औषधि है श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा

(Lord Shri Krishna)

(Lord Shri Krishna) प्रसिद्ध भागवत आचार्य राजेंद्र महाराज ने प्रकट किया भगवान श्री कृष्ण के गृहस्थ जीवन और यदुवंश का विस्तार

(Lord Shri Krishna)

(Lord Shri Krishna) सक्ती। श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा मनुष्यों के कल्याण एवं वर्तमान समाज के लिए एक दिव्य औषधि है , इसे केवल सुन कर के ही उद्देश्य पूर्ण नहीं होता l भागवत की कथा तो हमारे जीवन की व्यथा को हर कर भवसागर को भाव सागर बनाने वाली अद्भुत ग्रंथ है , कली युग के संपूर्ण दोष , बाप औरत आपसे हमें बचाकर मानव जीवन को धन्य करती है , यह उद्गार बलोदा बाजार जिला के ग्राम मैं आयोजित संगीत में श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन व्यास पीठ से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवत आचार्य राजेंद्र महाराज ने प्रकट किया l

(Lord Shri Krishna) आचार्य द्वारा भगवान श्री कृष्ण के गृहस्थ जीवन और यदुवंश का विस्तार तथा सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन करते हुए बताया गया कि भगवान श्री कृष्णा दीना नाम परि पालक है , द्वारिकाधीश राजा बन कर के भी उन्होंने सुदामा जी महाराज के चरण धोकर उनका पूजन और सम्मान कर रखा भाव का निर्वहन किया l प्रत्यक्ष भले ही सुदामा जी को ना दिया हो किंतु परोक्ष रूप से ऐश्वर्य वान बना दिया l संसार में भगवान अपने भक्तो के ही वशीभूत हैं l

संसार के इस सर्वश्रेष्ठ दुष्कर्म श्रीमद् भागवत कथा के आश्रय से ही राजा परीक्षित को ब्रह्मा सायुज्य प्राप्त हुआ , राजा परीक्षित के जीवन में सद्गुरु बनकर ब्रह्म रात सुखदेव जी का आगमन हुआ था , जब भी किसी शिष्य के मन में सत्संग की प्यास बढ़ती है तो उसे बुझाने के लिए और अध्यात्मा मार्ग पर उंगली पकड़कर चलाने के लिए सद्गुरु का आगमन होता है l श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिदिन हजारों श्रोताओं ने कथा श्रवण के साथ जीवंत झांकियों सहित संकीर्तन और सत्संग का लाभ प्राप्त किया l

(Lord Shri Krishna) आचार्य द्वारा प्रतिदिन युवाओं एवं किशोरियों के उत्साहवर्धन के लिए शिक्षा के साथ संस्कार व समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी बनकर अपना हाथ बढ़ाने और धर्म जागरण हेतु योगदान देने हेतु आग्रह किया गया , क्षेत्र में इस भागवत कथा से अत्यंत उत्साह ग्राम वासियों में देखा गया और सभी नहीं प्रसन्नता प्रकट किए l

(Lord Shri Krishna) इस अवसर पर नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल , व्यास नारायण कौशिक , श्रीमती आशा सोनी , डॉक्टर हरे कृष्णा देवांगन , श्रीमती प्रीति जैस्वाल , तुलसी साहू , हरदयाल सिंह ठाकुर , डॉक्टर विशाल., लक्ष्मी नारायण साहू , रामफल शर्मा , जगदीश प्रजापति , गणपत लाल देवांगन , राजेश कुमार एवं अनेक श्रोता उपस्थित थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU