Lord Ram : भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के चावल से महकेगा अयोध्या

Lord Ram :

Lord Ram : भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के चावल से महकेगा अयोध्या

Lord Ram :  रायपुर। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए तीन हजार कुंतल चावल भेजा गया है. 11 ट्रकों से चावल रवाना किया गया. जिसे सीएम विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर सभी ट्रकों को रवाना किया। छत्तीसगढ़ के सुगंधित बासमती चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा. महाभंडारे में प्रसाद के रूप में चावल बांटा जाएगा.अब कुछ ही दिनों के बाद चावल अयोध्या पहुंच जाएगा और वहां 22 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में यह चावल इस्तेमाल होगा.

Lord Ram :   राजधानी रायपुर में अर्पण समारोह आयोजित कर 11 ट्रक चावल अयोध्या के लिए रवाना किए.जिसमे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी रजवाड़े भी मौजूद रहीं.राम मंदिर के पास से ही ट्रकों को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स बंधुओं ने 300 टन चावल अयोध्या भेजा है। छत्तीसगढ़ की धरती से ऐसा किया गया है, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। अयोध्या में इस चावल से भगवान को भोग लगेगा। ट्रकों को रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री ने राम मंदिर में जाकर भगवान राम से प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हैं.

छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका और भगवान राम का ननिहाल है… अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी चल रही है। 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसके लिए अयोध्या सहित देश भर में तैयारियां चल रही हैं। देश का हर प्रदेश अपनी तरफ से कुछ न कुछ दान कर पु्ण्य का भागी बन रहा है। इसी क्रम में भगवान राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ में भी जमकर तैयारी चल रही है। आज शनिवार को छत्तीसगढ़ से तीन हजार कुंतल चावल अयोध्या रवाना किया गया है। इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा। छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा। बता दें कि राज्य के राइसमिलर्स एसोसिएशन की तरफ से यह चावल भेजा गया है। सभी 33 जिलों से चावल एकत्र किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ की सबसे अच्छी किस्म का चावल है…

Chhattisgarh : सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने राज्य योजना आयोग की अहम भूमिका

भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ का चावल अब पूरे देश भर के श्रद्धालुओं के मन को भाने वाला है क्योंकि यहां का सुगंधित चावल अयोध्या के महाभंडारा में शामिल हो रहा है…यहां शामिल होने वाले श्रद्धालु प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे…

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU