(Lord Bholenath) जल अभिषेक रूद्र अभिषेक करते हुए श्रद्धालुओं ने की भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना

(Lord Bholenath)

(Lord Bholenath) जल अभिषेक रूद्र अभिषेक करते हुए श्रद्धालुओं ने की भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना

(Lord Bholenath) सक्ती ! नगर से 9 किलोमीटर की दूरी पर तुर्री धाम शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की दर्शन कर जल अभिषेक रूद्र अभिषेक करते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन दर्शन पाने लगी हुई है।

(Lord Bholenath) तुर्री धाम शिव मंदिर सक्ती रियासत के राजा लीलाधर सिंह के द्वारा बनाया गया था और इस शिव मंदिर में भगवान शिव शंकर की जल हरि पत्थरों से आकृति बनी हुई है शिवलिंग पर लगातार तीन जलधारा लगातार शिवलिंग पर गिरते रहता है पुजारी एवं बुजुर्गों का कहना है कि शिवलिंग के ऊपर जो तीन धाराएं गिर रही हैं यह गंगा जमुना सरस्वती गुप्त गोदावरी के नाम से माना जाता है मंदिर निर्माण से पहले तीन धाराएं शिवलिंग के ऊपर गिरते हुए राजा के सपने मे आने के बाद इस जगह पहुंचकर राजा लीलाधर सिंह के द्वारा धाराएं कहां से आ रही हैं !

इस संबंध में जानने के लिए उनके द्वारा मिट्टी की खुदाई की गई परंतु कुछ दूरी के बाद जल का आना बंद हो गया कई महीनों तक जल नहीं आने के बाद गड्ढों को बंद कर दिया गया गढे के बंद करते ही धाराएं चालू हो गई तभी राजा के द्वारा इस भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया गया !

(Lord Bholenath) यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि एवं सावन के महीने में इस शिव मंदिर में पूरे भारत वर्ष से अलग-अलग जगहों से श्रद्घालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ उनकी हर मनोकामना को पूर्ण करते है महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना कर भोलेनाथ के दर्शन कर मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU