Lok Sabha Elections : एक करोड़ रोजगार देने का वादा भी निकला झूठा, 9 साल धोके की मोदी सरकार – रवि साहू

Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections आगामी लोकसभा चुनाव में आम जनता पूछेंगे और कौन सा सपना दिखाने वाले हो

राजनांदगांव । युवा कांग्रेस के महासचिव रवि साहू ने अपने एक जारी बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री ने चुनावी वर्ष में देश के आम जनता को काला धन वापस व अच्छे दिन वापस लाएंगे। लेकिन देश में महंगाई तेजी से बढ़ रहे हैं। महंगाई कम करेंगे नारा लगाकर केंद्र में सरकार तो बना लिऐ लेकिन जो चुनावी वर्ष में जो आम जनता के सामने वादा बड़े-बड़े सपने दिखाए थे। जो भाजपा के 9 वर्ष केंद्रीय सरकार के पूरा होने के बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए उल्टा महंगाई इस कदर बढ़ा दिए गए हैं!

गरीब वर्गों के लिए बढ़ती महंगाई ने कमर तोड़ दिए। प्रधानमंत्री जुबान के ऊपर ही मीठे बात करते हैं। लेकिन मोदी के कथनी और करनी को अब जनता समझ चुकी हैं। केंद्रीय योजनाओं का धरातल पर असफल के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ नहीं मिल रहे हैं। इसके लिए केंद्र में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी एवं केंद्रीय मंत्री मंडल की गैर जिम्मेदारियो का दुष्परिणाम के कारण छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार योजना लागू तो करते हैं। लेकिन योजना से लाभ देने के लिए राशि आवंटन नहीं करते है। प्रधानमंत्री विज्ञापन, सुरक्षा गार्ड, बंगला और विदेश यात्रा के नाम पर करोड़ों रुपए प्रतिदिन खर्च कर रहे हैं। और यही स्वयं प्रधानमंत्री के लिए अच्छे दिन आए हैं लेकिन अपने अच्छे दिन लाने है आम जनता को अच्छे दिन लाने का सपना दिखा रहे हैं और आज दिखाते दिखाते 9 साल पूर्ण हो गए हैं एक भी सपना साकार नहीं हुआ।

साहू ने आगे कहा कि मनरेगा के तहत छत्तीसगढ़ में काम तो करवा लिए लेकिन राशि आवंटन नहीं होने के कारण मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं हो पा रहे हैं। केंद्रीय योजनाओं में कितना मजबूत है केंद्र के ना प्रधानमंत्री को चिंता है ना मंत्रिमंडल को चिंता है छत्तीसगढ़ में आकर देख लेने के लिए भी फुर्सत नहीं है केंद्रीय मंत्री सिर्फ अखबारों की सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान बाजी करते हैं केंद्र सरकार से मिलने वाले राशि समय पर छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ के विकास कार्य में बाधा पहुंच रहे हैं और यही बाधा पहुंचाने के लिए जानबूझकर केंद्र से मिलने वाले राशि का आवंटन समय पर नहीं देते। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए केंद्र के मोदी सरकार अन्य राज्यों के तुलना में कम राशि आवंटन करते हैं।

जैसे छत्तीसगढ़ी में कहावत है उठ के मुंह में जीरा और भेदभाव रखते हुऐ केंद्र सरकार की मानसिकता कांग्रेस शासित प्रदेश में विकास कार्य विशेष पैकेज देने में भी सोचते हैं। जबकि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को हर संभव आर्थिक रूप से मदद करने के लिए केंद्र सरकार तत्पर रहते हैं। ऐसे भेदभाव करने वाले मोदी सरकार को आम जनता भी समझ चुके हैं। इसका दुष्परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में आम जनता अपने मतों के निर्णय से मोदी सरकार को जवाब देंगे और केंद्र में कांग्रेस सरकार को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जरूर मौका देगे जैसे छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 वर्ष के सरकार के कथनी और करनी से जनता समझ चुके थे। इसलिए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक कर कांग्रेस सरकार को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का मौका दिया और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व भाजपा के जनप्रतिनिधि केंद्र सरकार की उपलब्धि छत्तीसगढ़ के आम जनता को दिखा रही है। जबकि वास्तव में केंद्र सरकार आम जनता को सिर्फ गुमराह दिखाने के अलावा 9 साल तक कुछ नहीं किया यह छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेता कार्यकर्ता को ही अच्छे से मालूम है।

sakthi latest news मालखरौदा मिशन चौक में भाजपा ने किया चक्का जाम, अनियमितता को लेकर कांग्रेस विधायक को किया बेनकाब

लेकिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह विधायक और भाजपा के तमाम विधायक, कार्यकर्ताओ की मजबूरी है। केंद्र सरकार में मोदी जी के नाम लिए बगैर खाना नहीं पचा पाते केंद्रीय सरकार की कथनी और करनी को छत्तीसगढ़ के आम जनता सहित प्रदेश के आम जनता भी समझ चुके हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सरकार केंद्र में बैठकर विकास और महंगाई को कम करने के लिए आम जनता मौका देंगे। क्योंकि मोदी सरकार के 9 वर्ष में एक भी उपलब्धि नहीं है जो जनता के सामने अपना उपलब्धि बदला सके क्योंकि भाजपा झूठ के सहारे 9 वर्ष केंद्र में बैठकर काला धन वापस नहीं ला पाए। महंगाई बेरोजगारी की समस्या खत्म नहीं कर पाए इससे आम जनता और क्या उम्मीद करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU