lok sabha election 2024 पांच दिवस के भीतर शस्त्र के सम्बंध में देने होंगे जानकारी

lok sabha election 2024

lok sabha election 2024 लायसेंसधारी शस्त्रधारियों को पांच दिवस के भीतर शस्त्र के सम्बंध में देने होंगे जानकारी

lok sabha election 2024 शस्त्र छूट की आवेदन जमा नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक करेगी कार्यवाही

 

lok sabha election 2024 कोरिया ! लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए कार्यपालिक दण्डाधिकारी, कोरिया ने जानकारी दी है कि लोकसभा निर्वाचन में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में जारी एवं नवीनीकृत शस्त्र लायसेंस की समीक्षा कर शस्त्र जमा करने से छूट प्रदान करने के लिए गठित समिति की बैठक विगत 19 मार्च को की गई थी।

बैठक में 38 शस्त्रधारियों को लोकसभा निर्वाचन के दौरान शस्त्र जमा कराने से छूट प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया था, जिसमें से अभी तक स्टेट बैंक, बैकुण्ठपुर एवं एसईसीएल, चरचा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के कुल 8 शस्त्र जमा न कराने का आवेदन प्राप्त हुए हैं। शेष 30 शस्त्र के अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा छूट प्रदाय करने हेतु अभी तक आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत नहीं की गई है।

Paris 2024 olympics पेरिस 2024 ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए थॉमस और उबेर कप में नहीं खेलेंगी पीवी सिंधु

शेष बचे 30 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को छूट प्रदाय करने हेतु 5 दिवस के भीतर आवेदन प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में अनुज्ञप्तिधारियों से शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, कोरिया द्वारा की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU