Lok Sabha : लोकसभा में हंगामा करने पर कांग्रेस के पांच सदस्य निलंबित

Lok Sabha :

Lok Sabha लोकसभा में हंगामा करने पर कांग्रेस के पांच सदस्य निलंबित

Lok Sabha नयी दिल्ली ! लोकसभा में सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने भारी हंगामा किया जिसके कारण कांग्रेस के पांच सदस्यों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी गई।

Lok Sabha  भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्ष के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर और गृहमंत्री इस्तीफा दो के नारे लगाते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने आकर हंगामा करने लगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी आसन का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पांच सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव किया जिसे ध्वनिमत से सदन में पारित कर दिया।

पीठासीन अधिकारी भतृहरि महताब ने सदस्यों को कार्यवाही चलते रहने देने का आग्रह किया, लेकिन हंगामा कर रहे सदस्यों ने उनकी एक नहीं सुनी और हंगामा जारी रहा।

इसी बीच श्री जोशी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि संसद की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से पहले भी दर्शकों ने नारेबाजी की, दर्शक दीर्घा से छलांग लगाई और कागज फेंकने जैसी घटनाएं हुई हैं। उनका कहना था कि वह पुरानी घटनाओं से तुलना नहीं कर रहे हैं। संसद में इस तरह की चूक चिंताजनक है और इसके समाधान के लिए सभी सदस्यों को मिलकर काम करने की जरूरत है।

Lok Sabha   उन्होंने विपक्ष के सदस्यों से मामले का राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह किया और कहा कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले को गंभीरता से ले रहे है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

CG Cabinet Meeting : कैबिनेट की बैठक खत्म…इन मुद्दों पर हुआ फैसला

उन्होंने कहा विपक्ष के सदस्यों ने आसन का अपमान किया है इसलिए टी एन प्रतापन, हिबी हिडेन, रम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस तथा ज्योतिमणि को सदन की शेष अवधि के लिए निलंबन का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने बहुमत से पारित कर दिया। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU