Lok Kala Mahotsav : सकरेली कला में लोक कला महोत्सव का आयोजन सुनील तिवारी ने दी शानदार प्रस्तुति

Lok Kala Mahotsav : सकरेली कला में लोक कला महोत्सव का आयोजन सुनील तिवारी ने दी शानदार प्रस्तुति

Lok Kala Mahotsav : सकरेली कला में लोक कला महोत्सव का आयोजन सुनील तिवारी ने दी शानदार प्रस्तुति

Lok Kala Mahotsav : सक्ती* विगत दिवस समीपस्थ ग्राम सकरेलीकला में छत्तीसगढ़ी लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार संतरंगी रे फेम सुनील तिवारी एवं उनके साथियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Also read  :Actress Vaishali Thakkar suicide Case : अभिनेत्री वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में राहुल गिरफ्तार, पत्नी की तलाश जारी

Lok Kala Mahotsav : भारी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे। कलाकारों के द्वारा छत्तीसगढ़ी ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित गीत, संगीत, नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

Also read  :https://jandhara24.com/news/121202/big-gift-of-cm-baghel-electricity-workers-will-also-get-diwali-bonus/


दर्शको ने सारी रात कार्यक्रम का आंनद लिया।
कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि रोशन लाल पटेल ने कहा कि वर्तमान में विलुप्त हो रहे ग्रामीण परम्पराओं को बचाने में इस प्रकार के कार्यक्रम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारे ग्रामीण परम्परा को जानने, समझने के लिए बेहतरीन माहोल पैदा करते हैं। इस प्रकार के आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए, ताकि आजकल के युवा पीढ़ी अपने पुरातन संस्कृति को जान सकें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच संघ अध्यक्ष डमरुधर साहू यशवंत साहू, रामानुज साहू मिलन श्रीवास का सराहनीय प्रयास रहा है।

इस अवसर पर गजालाल साहू जनपद सदस्य, संजय सिदार सरपंच बोरदा, सुरीति जायसवाल सरपंच जुड़गा, इंजीनियरिंग लेख बाहदुर सिंह सक्ती, अधिवक्ता रथ राम पटेल टेमर, भुरु अग्रवाल सक्ती, खिलावन पटेल, दुर्गा केंवट सहित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवं सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU