(Livestock Development Department) मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा दुर्घटना ग्रस्त एवं घुमंतु बीमार पशुओं का किया जा रहा तत्काल उपचार

(Livestock Development Department)

रमेश गुप्ता

 

(Livestock Development Department) 2926 पशुओं का उपचार 5651 पशुओं को औषधि वितरण

 

(Livestock Development Department) भिलाई.. पशुधन विकास विभाग दुर्ग के अंतर्गत संचालित मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा सड़क दुर्घटना से घायल एवं घुमंतु बीमार पशुओं का स्थल पर जाकर उपचार किया जा रहा है।

इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रो में पशु चिकित्सा शिविरों का भी समय-समय पर आयोजन किया जा रहा है।
(Livestock Development Department) उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ. राजीव देवरस द्वारा बताया गया कि इस वर्ष अभी तक 133 दुर्घटना ग्रस्त एवं घुमंतु बीमार पशुओं का स्थल पर जाकर उपचार किया गया।

38 पशु चिकित्सा शिविरों के माध्यम से 2926 पशुओं का उपचार एवं 5651 पशुओं हेतु औषधि वितरण किया गया इसके साथ ही मोबाईल यूनिट द्वारा सप्ताह में तीन दिन शहरी गौठानो में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।

दुर्घटना ग्रस्त एवं घुमंतु बीमार पशुओं के उपचार हेतु दुरभाष नम्बर 0788-2323446 में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU