Lifestyle : तेजी से घट सकता है वजन यदि शाम को 5 -7 बजे के बीच में कर लें ये काम

Lifestyle :

Lifestyle :  तेजी से घट सकता है वजन यदि शाम को 5 -7 बजे के बीच में कर लें ये काम

 

Lifestyle :  आजकल मोटापा एक आम समस्या बनता जा रहा है. अनियमित भोजन और व्यायाम की कमी के कारण लोगों का वजऩ बढऩे लगा है. वजऩ कम करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बस अपनी डेली के रूटीन में थोड़ा सा बदलाव करके भी आप अपना वजन कम कर सकते हैं? वो भी बिना किसी खास कड़ी डाइटिंग या भारी व्यायाम के. आइए जानते हैं कि शाम को 5-7 बजे के बीच में अगर आप यह दो काम करते हैं तो तेजी से घट सकता है.

 

Lifestyle :  5 से 7 बजे डिनर करनें

 

वजन कम के लिए रात का खाना सही समय पर खाना बहुत जरूरी होता है. शाम के 5 से 7 बजे के बीच डिनर कर लेना चाहिए.इससे वजन कम करने में मदद मिलती है. डिनर इस समय करने के कई फायदे मिलते हैं. रात में जल्दी भोजन करने से शरीर को भोजन से पूरा लाभ उठाने में मदद मिलती है. इससे भोजन पचाने की प्रक्रिया यानी मेटाबोलिज्म बढ़ जाता है. जिससे की भोजन का पूरा पोषण शरीर को मिल पाता है और ऊर्जा भी अच्छी प्राप्त होती है. साथ ही यह अतिरिक्त कैलोरी को भी जलाने में मदद करता है जोकि वजन कम करने में बहुत फायदेमंद है.

 

Lifestyle :  वजन कम करने में करता है मदद

 

बहुत देर से रात में खाना खाने के बाद सो जाने से पाचन तंत्र को भोजन को पचाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाता. इससे भोजन सही ढंग से पच नहीं पाता और पेट संबंधी समस्याएं जैसे पेट दर्द, अपच, गैस और पेट फूलना हो सकता है.अगर शाम में ही जल्दी खा लिया जाए, तो खाने के बाद काफी समय बचता है, जिसमें पाचन तंत्र खाने का अच्छे से पाचन कर पाता है. इसलिए शाम में जल्दी खाना खा लेना पाचन और पेट संबंधी स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है. और इससे वजन भी तेजी से कम होगा.

 

Lifestyle :  5 से 7 के बीच करें एक्सरसाइज

 

sakti Latest News : कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने ली अधिकारियों की बैठक

शाम को वर्कआउट करने के कई अपने फायदे होते हैं, जो लोग दिन में काम करते हैं उनके लिए शाम का वर्कआउट करने का फायदा होता है.रात में वर्कआउट करने के कई फायदे होते हैं. इवनिंग के समय वर्कआउट करने से शरीर को ठंडक भी मिलती है और थकान होने की वजह से नींद भी अच्?छी आती है. इस समय आपको वर्कआउट करने के लिए वार्म-अप की जरूरत नहीं होती, क्?योंकि शरीर पहले से ही मूवमेंट में आने की वजह से एक्टिव रहता है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU