Labor : भिलाई श्रमिक सभा में कर्मचारियों ने उठाया निलंबित कर्मचारियों का मुद्दा

Labor :

Ramesh gupta 

Labor : कर्मचारियों को गुमराह करने का प्रयास

Labor : भिलाई..भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस द्वारा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत बीआरएम, मर्चेंट मिल, वायर एंड राड मिल में जाकर कर्मचारियों से मुलाकात की। युवा कर्मचारियों ने निलंबित कर्मचारियों का मुद्दा उठाया आदित्य माथुर ने जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों ने निलंबित कर्मचारियों को गुंडा मवाली कहकर निलंबित कराया वही लोग आज राजनीति कर रहे हैं बाकी आप लोग स्वयं समझदार हैं । जिस दिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया था तब यह लोग कहां थे !

also read : Breaking – TMC : ममता सरकार ने पार्थ चटर्जी से छीना मंत्री पद

जिस समय एफ आई आर हुआ उस समय यह लोग कहां थे, उस समय एचएमएस ही यूनियन आगे आई एच एम एस यूनियन ने ही उनकी जमानत कराई आर्थिक मदद भी एचएमएस यूनियन ने ही किया जांच करवाई में हमारे ही यूनियन के को वर्कर थे हमारी यूनियन ना तो सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है ना ही कर्मचारियों से कोई झूठा वादा करना चाहती है।

कुछ वरिष्ठ कर्मचारियों ने जूनियर ऑफिसर परीक्षा पॉलिसी पर सवाल पूछे एवं कहा कि क्या यह सत्य है कि 50% वरिष्ठ कर्मचारियों को बिना लिखित परीक्षा के प्रमोशन मिल सकता है। महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि डीओपीटी ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं उसे सेल प्रबंधन को मानना ही होगा,  यूनियन ने कहा कि कर्मचारियों को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं !

किसी के झांसे में आने की आवश्यकता नहीं है यूनियन को पूर्व से ही यह जानकारी थी कि दूसरी यूनियने गुमराह करने का प्रयास करेंगी इसलिए डीओटीपी को जारी दिशा निर्देश की कॉपी हमने उपलब्ध करा दी। हमने ईमानदारी से प्रयास किया है परिणाम जल्द ही आपके सामने आ जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे 29 जुलाई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में भी रखा जाएगा। वायर राड मिल के कर्मचारियों ने पूछा कि यदि आपकी यूनियन को मान्यता मिलती है तो आपकी प्राथमिकता क्या होगी  हरिराम यादव जी ने जवाब देते हुए कहा कि यूनियन की हमारी पहली प्राथमिकता कार्यस्थल पर कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा एवं बताया कि हम सब महारत्न कंपनी के कर्मचारी हैं टॉयलेट, रेस्ट रूम तथा कैंटीन की स्थिति उसके अनुरूप नहीं है यदि हमें मान्यता मिलती है तो हम इसमें सुधार अवश्य कराएंगे।

साजिद हुसैन खान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में  कर्मचारियों से जुड़ी हुई समस्याएं इतनी बढ़ गई है यदि उसकी सूची बनाई जाए तो एक किताब बन जाएगी यूनियन द्वारा एक-एक कर सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU