Breaking – TMC : ममता सरकार ने पार्थ चटर्जी से छीना मंत्री पद

Breaking - TMC :

 TMC : शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे मंत्री को ममता सरकार ने पार्टी से निकला

TMC : नईदिल्ली। ममता सरकार ने बड़ा फैसले लेते हुए आज दोपहर अपने मंत्री पार्थ चटर्जी को पद से हटा दिया है, और उन्होंने मंत्री पद छीनने के बाद उन्हें पार्टी से भी निकला है।

also read : Bhilai Township : भिलाई टाउनशिप की जनता को कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली बिल में छूट के लाभ से वंचित रखे जाने का मामला एवं मुख्यमंत्री का ततसंबंध में विधानसभा में दिया गया गोलमोल जवाब : प्रेमप्रकाश

TMC : पश्चिम बंगाल से जुड़े शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी का नाम आया था. पार्थ चटर्जी फिलहाल उद्योग मंत्री थे. जब वह शिक्षा मंत्री थे उस दौरान हुए घोटाले के लिए उनको गिरफ्तार किया जा चुका है !

बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब शाम को बड़ा फैसला लेते हुए उनको TMC पार्टी से ही निकाल दिया गया है.

अब टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘पार्थ चटर्जी को TMC से निकाल दिया गया है. महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ बाकी तीन पदों से उनको हटा दिया गया है. उनको जांच पूरी होने तक के लिए सस्पेंड किया गया है. अगर वह दोषी नहीं पाये जाते हैं तो उनकी पार्टी में वापसी होगी.’

इससे पहले बंगाल के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से आदेश जारी हुआ था. बताया गया था कि पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाये जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटाया गया है. इसमें सूचना एंव प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से जुड़े विभाग आदि से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है.

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU