Krishna Kunj inaugurated जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कृष्ण कुंज का लोकार्पण भविष्य की धरोहर

Krishna Kunj inaugurated

Krishna Kunj inaugurated भविष्य में उपयोगी साबित होगी कृष्ण कुंज योजना -मंडावी

Krishna Kunj inaugurated भानुप्रतापपुर। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को पूर्व मंडल के काष्टागार में श्री कृष्ण कुंज का वृक्षारोपण कर लोकार्पण विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक मनोज सिंह मंडावी द्वारा किया गया। एक एकड़ आरक्षित भूमि पर कृष्ण कुंज में अत्यधिक आक्सीजन प्रदान करने वाले 25 प्रजाति के 450 पौधे का रोपण अतिथियों द्वारा किया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Krishna Kunj inaugurated 25 प्रजाति के 450 पौधे का रोपण

Krishna Kunj inaugurated MLA मंडावी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह आदिवासी क्षेत्र है जो हमेशा जल, जंगल व जमीन की बात करता है, व पूर्वजो द्वारा पेड़ पौधे व प्राकृति का पूजा करते आ रहे है इसलिए आज जंगल बचे है। नरवा, गरुआ, घुरवा बाड़ी योजना बड़ा योजना है, यह मानव जीवन स्वस्थ रहने की प्रक्रिया है, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री कि प्रशंसा करता हूँ।

Krishna Kunj inaugurated कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेश में कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया जाना भविष्य के लिए हम सभी के लिए उपयोगी साबित होगी।

इनके अलावा उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों से पहल किया कि आने वाले समय मे एक जागरूकता अभियान चलाया जाए कम से कम महीने में एक बार पैदल रैली के माध्यम से वृक्ष, पर्यावरण, यातायात व अन्य जन उपयोग से सम्बंधित विषयों पर लोगो को जागरूक करे। प्रदेश में यह पहला अभियान होगा हम सभी को आगे आना चाहिए।

Krishna Kunj inaugurated स्वागत उद्बोधन देते हुए डीएफओ कृष्ण जाधव ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की कृष्ण कुंज योजना प्रदेश के 162 नगरीय क्षेत्रों में आज लोकार्पण किया जा रहा है।

वृक्ष हमारा सांस्कृतिक विरासत का अंग है, व धार्मिक आस्था को बनाये रखने का नाम ही कृष्ण कुंज है। यहा पर बरगद, पीपल, कदम, नीम, रामफल, सीताफल,बेर, बेल,सहित अन्य प्रजाति के पौधे है, जो अत्यधिक आक्सीजन विसर्जित करती है। समय के साथ शहरीकरण बढ़ते जा रहे है,जिसके चलते वृक्षों की वैध,अवैध कटाई हो रही है। इसी कमी को पूरा करने का उद्देश्य कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया गया।

Krishna Kunj inaugurated एसडीएम मनीष साहू ने कहा कि कृष्ण भगवान के प्रति आराधना करने व जंगलों को बचाने के लिए पूर्व में जो हमारी परंपरा रही है, हम सभी को वृक्षों कि रक्षा व संरक्षण प्रतिज्ञा लेनी चाहिए व उसे एक संसाधन के रूप में उपयोग करे।

सुनील पाढ़ी ने कहा कि कृष्ण कुंज योजना को मुख्यमंत्री की सराहनीय योजना बताया, बीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कृष्ण कुंज सर्वजीत आक्सीजन विकसित करने व पर्यावरण को संतुलित बनाएं रखने के लिए कारगार साबित होगी।

Krishna Kunj inaugurated इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत ब्रिजवती मरकाम, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सुनाराम तेता, एल्डरमैन भगवती गजेंद्र नमन जैन, फुरकान अहमद, पार्षद मनीष योगी, नरेंद्र कुलदीप, रूपेंद्र मरकाम, भगवान सिंह कुंजाम,शांति ठाकुर, मनीष साहू, कमलेश गावड़े,
जनपद सदस्य इंद्रा आरदे,, अंजलि ठाकुर, निर्मला कावड़े, मनीष निशांत ठाकुर। ब्लाक अध्यक्ष गोंडवाना समाज कृष्णा टेकाम, अध्यक्ष परिवहन संघ भानुप्रतापपुर गुरदीप सिंह ढींढसा एवं
अधिकारियों में डीएफओ एवं ए एन एस पूर्व वनमंडल भानुप्रतापपुर कृष्णा जाधव,
एसडीएम मनीष साहू, एसडीओ पूर्व वनमंडल आई पी गेन्द्रे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी देव लाल दुग्गा, मुकेश नेताम, एसडीओपी प्रशांत सिंह पैकरा, थाना प्रभारी तेज वर्मा सहित वन कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Surajpur Crime मुखबीर के जरिये रेवटी पुलिस ने पकड़ा अंतराज्यीय शातिर तस्कर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU