korea traffic police कोरिया कलेक्टर एसपी के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

korea traffic police

korea traffic police बालिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई

 

korea traffic police  कोरिया !  राज्य सरकार ने विद्यालयों में अध्यनरत 9वीं से 12वीं के अजजा बालिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान किया जाना है जिसके तहत कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मोनिका ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान को लेकर गुरुवार को शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर के छात्राओं को लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा 3 घंटे तक यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, पॉक्सो अधिनियम, साइबर अपराध, मानव व्यापार से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

korea traffic police  नाबालिग छात्राओं को वाहन न चलाने की समझाइश दी गई साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की आयु होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने के लिए कहा गया। यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई छात्राओं व विद्यालयीन स्टाफ के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया, छात्राओं को भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए संकल्पित किया गया साथ ही पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया।

korea traffic police  यातायात लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य, चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्ह की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग रेलवे क्रॉसिंग, गुड समेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने के सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवं जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई।

 

Bijapur Naxalite News : बीएसएनएल टावर में लगे सोलर बैटरी को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

korea traffic police  उक्त जागरूकता अभियान के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल, खंड स्त्रोत समन्वयक निलेश शुक्ला, संस्था के प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता, जिला युवा अधिकारी पवन गुप्ता, व्याख्याता आर.एल. गौतम, सुश्री शहिस्ता अंजुम अली, अल्फा बरवा, यातायात सैनिक राकेश कोर्राम सहित काफी संख्या में विद्यालयीन छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU