Atmanand School : सबका कर्तव्य हैं कानून का पालन करना  – डॉ ममता भोजवानी

Atmanand School :

Atmanand School :  सबका कर्तव्य हैं कानून का पालन करना  – डॉ ममता भोजवानी

 

 

Atmanand School :  सक्ती !  आत्मानंद स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर में ममता भोजवानी ने कहा कानून का दायरा असीमित हैं इसे समझने के लिए समय की आवश्यकता होती हैं लेकिन जरूरी कानूनी जानकारी सबको होनी चाहिए उक्त विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चाम्पा के निर्देशन एवँ तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित विधिक एवँ जागरूकता शिविर में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश डॉ ममता भोजवानी ने कही न्यायाधीश भोजवानी ने छात्र छात्राओं को लैंगिक अपराध के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोई व्यक्ति लगातार पीछा कर रहा या गन्दी टिप्पणी कर रहा है या गलत नियत से छूने का प्रयास करता हैं तो अपने पालक संरक्षक को जानकारी अवश्य दे किसी भी अपराध का जब तक विरोध नहीं किया जाता तभी अपराधी का मनोबल बढ़ता हैं आधुनिकता के दौड़ में मोबाइल फोन का उपयोग बहुत सावधानी से करनी चाहिए अभी पढ़ाई करने का समय हैं सिर्फ अपनी भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में ध्यान दे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती गंगा पटेल ने शिविर में मोटर यान अधिनियम के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी वाहन चलाने के लिये जरूरी हैं कि उस वाहन का पंजीयन हो वैध ड्रायविंग लायसेंस हो एवँ वाहन का जीवित बीमा होना चाहिए !

Atmanand School :  इन दस्तावेजों के बिना वाहन चलाते समय जब कोई दुर्घटना हो जाती हैं वाहन चालक औऱ वाहन मालिक दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रियंका अग्रवाल ने शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधिक प्राधिकरण के द्वारा हर जगह शिविर लगाकर लोगों को कानून जानकारी देने की व्यवस्था की हैं !

korea traffic police कोरिया कलेक्टर एसपी के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

 

Atmanand School : समय समय पर स्कूलों में कानूनी की जानकारी शिविर के माध्यम से दी जानकारी दी जाती हैं हम सब कानून से शासित हैं जो कानून का पालन करते है वे तनाव मुक्त होते हैं विधिक सेवा प्राधिकरण राष्ट्रीय प्रदेश जिला एवं तालुका स्तर पर कानूनी जानकारी देने का कार्य करती है इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य ज्योति चन्द्रा ने न्यायाधीश गणो का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के सदस्य अधिवक्ता गिरधर जायसवाल अधिवक्ता एस एन सिंह पैरालीगल वालिंटियर मनिष साहू कोमल नवरंग जय नारायण देवांगन लक्ष्मी जायसवाल जयराम गडवाल प्रदीप केवट सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU