korea superintendent of police अवैध नशीली दवाओं के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

korea superintendent of police

korea superintendent of police समर्थ अभियान के तहत कोरिया पुलिस की कार्यवाही

korea superintendent of police कोरिया ! पुलिस अधीक्षक, जिला कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुण्ठपुर कविता ठाकुर के दिशा निर्देश पर जिला क्षेत्र में नशीली दवा इंजेक्शन, मादक पदार्थ गांजा, कबाड़, आबकारी अधिनियम एवं जुआ सट्टा के अवैध कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश पर दिनाँक 13.01.2024 को थाना पटना में मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम सोरगा हर्रापारा निवासी सोनू कुशवाहा अपने किराना दुकान में नशीली दवा का इंजेक्शन रखा हुआ है।

korea superintendent of police जिसकी सूचना उपरांत तस्दीकी पर सोनू कुशवाहा पिता परषोत्तम कुशवाहा जाति कोईर उम्र 28 वर्ष से 25 नग 02 एम.एल. वाला बूप्रेनारफिन का इंजेक्शन, 25 नग 10 एम.एल. वाला एविल का वायल जिसकी अनुमानित कीमती 12,500 रू. को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

जिसे आज दिनाँक 14.01.2024 को माननीय न्यायालय में पेश किया। उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. लवांग सिंह, प्र.आर. नवीन दत्त तिवारी, प्र.आर. अमित कुमार त्रिपाठी, आर. सुरेश कुमार भगत, आर. राज कुमार खाखा एवं ड्रग्स इंस्पेक्टर आलोक मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आरोपी से जप्त नशीली दवा –

 

25 नग 02 एम.एल. वाला बूप्रेनारफिन का इंजेक्शन, 25 नग 10 एम.एल. वाला एविल का वायल, जिसकी अनुमानित कीमती 12,500 रू.

गिरफ्तार आरोपी का नाम –

 

Swachh Tirath Campaign : स्वच्छ तीरथ को जोर देते हुए हनुमान मंदिर में भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

सोनू कुशवाहा पिता परषोत्तम कुशवाहा जाति कोईर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सोरगा हर्रापारा थाना पटना जिला कोरिया। आरोपी पर थाना – पटना, जिला कोरिया के द्वारा धारा- 22 (सी) एन.डी.पी.एस अधिनियम कार्यवाही किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU