korea police : सूदखोरी और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला चढ़ा कोरिया पुलिस के हत्थे

korea police सूदखोरी और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने पर कोरिया पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपी को भेजा जेल

 

korea police कोरिया  !  पुलिस अधीक्षक कोरिया  त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर  कविता ठाकुर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पटना के नेतृत्व में प्रार्थी धीनलाल खाखा शासकीय प्रा. शा. खाडीपारा कटकोना में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

korea police जिससे कटकोना निवासी रामकुमार साहू द्वारा छल कपट बेईमानी से कूट रचित करते हुए मूल्यवान प्रतिभूति दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के वेतन प्राप्त ग्रामीण बैंक शाखा बैकुण्ठपुर से लोन 5,00,000 रूपये लिया था, जिसमें से 1,30,000 रूपये को अपने हित के खाते में ट्रांसफर RTGS फार्म के जरिये करा लिया।

जिसके लिखित आवेदन पर आरोपी रामकुमार साहू के विरुद्ध धारा 467, 468, 420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना कार्यवाही में लिया।

प्रार्थी जगतपाल कोरी एस.ई.सी.एल. कटकोना कॉलरी मजदूरी कैटेगरी में काम करता है। जो शारीरिक रूप से कमजोर है और महिने भर नौकरी नहीं कर पाता है, उसके आश्रित तीन और सदस्य जिस कारण उसे रूपये की आवश्यकता होने से कटकोना निवासी रामकुमार साहू से 3000 रूपये उधार लिया था।

Bhanupratappur latest update बिरनपुर हत्याकांड राज्य सरकार की विफलता – डॉ देवेंद्र माहला

korea police  रामकुमार साहू प्रार्थी के कमजोरी का फायदा उठाकर 20 लाख रूपये लोन दिलाने के नाम पर प्रार्थी का मूल आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासबुक, 06 माह का वेतन स्लिप एवं मोबाईल का सीम ले लिया, जिस कारण यह अपना वेतन नहीं निकाल पा रहा था !

korea police  तब प्रार्थी रामकुमार साहू से अपना मूल दस्तावेज का मांग करने पर रामकुमार साहू इसके द्वारा 3000 रूपये उधार लिये पैसे के एवज में 30000 रूपये का मांग करने लगा, धनराशि नहीं देने पर मूल दस्तावेज नहीं देने का बोलकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

korea police  जिसके लिखित आवेदन पर आरोपी रामकुमार साहू के विरूद्ध धारा 384, 294, 506, 323 भा.द.वि. एवं 4 कर्जा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर दोनो प्रकरण के आरोपी रामकुमार साहू पिता रामाधार साहू निवासी कटकोना को दिनांक 09.04.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

korea police  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उ.नि. अनिल साहू के नेतृत्व में सउनि रघुनाथ राम भगत, प्र.आर. क. 150 सत्येन्द्र तिवारी, आरक्षक क. 186 रूपनारायण सिंह, आरक्षक क्र. 484 नंद कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शिकायत मिलने पर होगी त्वरित कार्यवाही- एसपी त्रिलोक बंसल

 

एसपी कोरिया त्रिलोक बंसल ने आमजनो से अपील करते हुये कहा कि ऐसे किसी भी प्रकार के प्रकरण में यदि किसी को समस्या हो या वो पीड़ित हो, तो निर्भीकता के साथ तत्काल इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना में देने का कष्ट करें, जिसपर कोरिया पुलिस द्वारा त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU