Korea PM Housing Scheme कोरिया में पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा

Korea PM Housing Scheme

Korea PM Housing Scheme कोरिया में पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा

 

 

Korea PM Housing Scheme बैकुंठपुर – कोरिया जिले में पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। सोनहत के अकलासरई-किशोरी में फर्जी जियो टैग फोटो के जरिए 1.13 करोड़ रूपए का भुगतान कर दिया गया है जबकि यहां स्वीकृत 145 में आधे से ज्यादा मकान अधूरे हैं और लाभार्थी पुरानी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं।

 

Korea PM Housing Scheme  मामले की पड़ताल की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। सोनहत विकासखण्ड में आने वाली ग्राम पंचायत अकलासरई-किशोरी में रहने वाले ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास तो मिला पर वहां आवास आज तक नहीं बन सका। लाभार्थी आज भी टूटी-फटी झोपड़ी में रह रहे हैं। योजना पाेर्टल पर जब लाभार्थियों के आवास की स्थिति की जांच की गई तो सामने आया कि पीएम आवास अधूरे हाेने के बावजूद पूरी राशि निकाल ली गई है। पोर्टल पर फर्जी फोटो और दूसरों के बैंक खाता नंबर फीड करके राशि का बंदरबांट किया गया है। भ्रष्टाचार के इस खेल में सचिव और उसका भाई ठेकेदार मास्टर माइंड हैं। वहीं पीएम आवास योजना के इंजीनियर, मनरेगा विभाग के अधिकारी, तकनीकि सहायक समेत जिला पंचायत के विभागीय अधिकारी भी शामिल है।

सचिव के भाई को ठेका, सालों बाद भी मकान अधूरा

 

 

Korea PM Housing Scheme  ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और सचिव ने धोखे से अंगूठा लगवाकर उनकी राशि हड़प ली है। लाभार्थी प्रभु, विजेंद्र, ठाकुर दिन ने NDTV को दिये बयान में बताया कि तत्कालीन सचिव के भाई ने पीएम आवास बनाने के लिए ठेका लिया था। इसमें प्रभु और विजेंद्र का कहना है कि पीएम आवास की राशि उनके खाते में नहीं आए। ठेकेदार ने करीब 6-7 बार अंगूठे लगवाए और मकान अधूरा छोड़ दिया। वहीं ठाकुर दिन के अनुसार रूपए खाते में आए थे पर मकान बनाने के लिए पूरी राशि निकालकर ठेकेदार को दे दी थी फिर भी काम पूरा नहीं हुआ।

 

Korea PM Housing Scheme  योजना के पोर्टल पर कैसे चल रही धांधली..

 

केस 1
लाभार्थी प्रभु पिता श्लोक (रजिस्ट्रेशन नंबर CH1420389) के आवास में दो अलग-अलग निर्माण की फोटो अपलोड है। पहले फोटो में फ्लाई ऐश ईंटों का इस्तेमाल हुआ है। वहीं दूसरी फोटो में लाल ईंट दिख रही है।

केस 2
लाभार्थी सुनीता (CH1439868) के आवास में पहले फोटो में दो खिड़की नजर आ रही है। जबकि मकान पूरा होने पर एक ही खिड़की है। साथ ही लोकेशन में भी अंतर है।

केस 3
लाभार्थी ठाकुर दिन (CH1669824) और मनेजर (CH1704199) के आवास में एक ही फोटो का इस्तेमाल हुआ है। ठाकुर दिन के मकान में पहली और दूसरी तस्वीर अलग है। बाउंड्रीवॉल और पेड़ मिसिंग है।

केस 4
लाभार्थी शिवप्रसाद (CH1702303) और जयराम (CH1696841) के आवास में एक ही फोटो का इस्तेमाल हुआ है। इसमें जियो टैकिंग फोटो में फर्जीवाड़ा किया गया है।

केस 5
लाभार्थी शांति बाई (CH1685323) के आवास में पहले फोटो में फ्लाई ऐश ईंट का इस्तेमाल हुआ है। जबकि दूसरे फोटो में लाल ईंट नजर आ रहा है। दरवाजा पहले दाएं ओर था जो बाद में बाएं ओर हो गया।

केस 6
लाभार्थी इंद्रा मनिया (CH1156739) के आवास में पहले लाल ईंट का इस्तेमाल हुआ है। जबकि दूसरे फोटो में फ्लाई ऐश ईंट का इस्तेमाल नजर आ रहा है। दोनों फोटो में काफी अंतर है।

 

District Police Force Korea Chhattisgarh निरीक्षक शिव प्रसाद सिंह हुए सेवानिवृत्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने दी भावभीनी विदाई

बाइट – कोरिया जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कहीं गलत हुआ है तो इसकी जांच कराई जाएगी जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU