korea latest news : विधायक प्रतिनिधि ने ग्रामीणों की ओर से विधायक व मुख्यमंत्री का जताया अभार

korea latest news :

korea latest news एक और चुनावी मुद्दे और वादे पर खरे उतरे विधायक गुलाब कमरो छेंगुरा मार्ग के हसदो नदी पर बनेगा 2 करोड़ 99 लाख 91 हजार का पुल

 

korea latest news कोरिया। भरतपुर सोनहत विधान सभा अंतर्गत सोनहत से छेंगुरा पहुच मार्ग को क्रॉस करने वाली हसदो नदी पर पुल निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 99लाख 91 हजार की स्वीकृति मिली है।

जिसके लिए राज्य शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। लंबे अरसे से ग्रामीण इसकी मांग कर रहे थे।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/

मांग की आवश्यकता

 

korea latest news सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कछाड़ी मार्ग में छेंगुरा गांव के नजदीक से होकर गुजरने वाली हसदो नदी मार्ग को क्रॉस करती है। पूर्व में राहगीरों को रपटा का सहारा था।

जो लगभग 5 से 6 साल पूर्व से रपटा क्षतिग्रस्त होता जा रहा था। और एक दिन पूरी तरह से रपटा ढह गया ।

बारिश के दिनों हसदो नदी में उफान और पानी का तेज बहाव के कारण विकास खण्ड मुख्यालय से ग्राम छेगुरा, भगवतपुर,जोगिया, लोलकी अन्य ग्रामो का संपर्क लगभग टूट सा जाता था । ऐसे में लगातार ग्रामीण जन पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे।

 

बना था स्थानीय चुनावी मुद्दा

 

korea latest news आपको बता दे कि पूर्वती रमन सरकार के कार्यकाल में भी भविष्य को देखते हुए ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि सहित समाज सेवीओ ने भी मांग के लिये आवाज लगाई थी मगर सब कुछ सन्नाटे में तब्दील हो गया था।

चुनाव आते ही विपक्षी दल में रह रहे गुलाब कमरो ने ग्रामीण जनो को ये विश्वास दिलाया था कि अगर चुनाव जीत कर उनकी पार्टी(कांग्रेस) सत्ता में आई तो 5 सालों के अंदर पुलिया निर्माण की मांग पूरी करवाऊंगा !

Charama MLA : विधायक सावित्री मनोज मण्डावी के द्वारा ग्राम पंचायतों को वितरण किया टेंट सामग्री

आज वर्तमान में कांग्रेस की सरकार और खुद गुलाब कमरो विधायक है। ग्रामीणों से किया वादा उन्होंने समय रहते ही पूर्ण भी कर दिखाया है। पुलिया निर्माण के लिए 2 करोड़ 99 लाख 91 हजार रुपये की राज्य शासन से स्वीकृति मिली है।

 

विपक्ष के लिस्ट से एक मुद्दा कटा

 

korea latest news  स्थानीय मुद्दों को लेकर विपक्ष को झटका जरूर लगा होगा क्योकि कांग्रेस की सरकार और क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस के बनते ही जनता जनार्दन से चुनाव से पूर्व किये गए स्थानीय समस्याओं से निजात दिलाने वाले वादों को विपक्ष टटोलती रही है।

सोसल मीडिया के सार्वजनिक वाट्सअप ग्रुपो में लगातार हसदो पुल निर्माण की बात सामने आती रही जिससे जाहिर होता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों में विपक्ष जरूर घेरता मगर वक्त रहते राज्य शासन से कार्य की स्वीकृति मिलने से विपक्ष को ये मुद्दा लिस्ट से काटना पड़ सकता है।

 

मीडिया में समय समय पर बनती रही सुर्खिया

 

korea latest news  ग्रामीणों की मांग और राहगीरों को हसदो नदी पर पुल न होने के कारण कैसे परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता था । कुछ हादसे दुर्घटना भी हुए जिसे मीडिया के माध्यम से समय समय पर देखा गया और कही न कही खबरों के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधि व सत्ता पक्ष की भी नजर बनी रही और परिणाम आया कि लंबे अरसे की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होने जा रही है वही अब राहगीरों और व्यपारियों की समस्या जल्द खत्म होती दिखाई पड़ रही है।

 

korea latest news  विधायक प्रतिनिधि ने किया आभार प्रगट

 

राज्य शासन से पुल निर्माण की स्वीकृति मिलते ही विधायक प्रतिनिधि राजन पाण्डेय ने विधायक गुलाब कमरो व मुख्यमंत्री का आभार जताया है। राजन पाण्डेय कांग्रेस सेना दल में से एक ऐसे कांग्रेसी सैनिक है जिन्होंने चुनाव पूर्व अपनी कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्यासी को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी ।

गांव गांव जा कर ग्रामीणों की छोटी बड़ी समस्याओं के निदान के लिए विपक्ष में रहते आवाज बुलंद की और सत्ता पक्ष आते ही समस्याओं का निराकरण कराने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU