korea latest news कार्यक्षेत्र के बजाय डिवीजन मुख्यालय में निवास करते है रेहैंड के रेंजर

korea latest news

korea latest news वाहन चलाने के शौकीन भी है रेंजर, खुदा न खास्ता कोई दुर्घटना हो गई तो इसका जिम्मेदार आखिर होगा कौन ?

 

korea latest news बैकुंठपुर। गुरु घासी दास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर अंतर्गत आने वाला पार्क परिक्षेत्र रेहैंड के रेंजर कार्यक्षेत्र मुख्यालय में निवास न कर डिवीजन मुख्यालय बैकुंठपुर के भाड़ी के आस पास क्षेत्र में निवास कर रहे है।

जो कार्य के प्रति और उच्च कार्यालयों के आदेश की अवहेलना प्रतीत होता है। कुछ दिनों पूर्व सोसल मीडिया के सार्वजनिक वाट्सअप ग्रुप में पार्क परिक्षेत्र रेहैंड कार्यालय में ताला लटका फोटो भी जम कर वायरल हुआ था । उसके बाद भी इस तरह का रवैया समझ से परे है।

korea latest news विश्वशनीय सूत्र बताते है कि पार्क परिक्षेत्र रेहैंड के रेंजर अधिकतर डिवीजन मुख्यालय से कार्यक्षेत्र मुख्यालय जाते है। वही शासकीय वाहन का उपयोग करते है इतना ही नही शासकीय वाहन को रेंजर साहब के द्वारा खुद चलाते देखा गया है। पार्क परिक्षेत्र की सुरक्षा के साथ साथ शासकीय संपत्ति के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है। शासकीय वाहन चालक के नाम से विभाग के मुख्य कार्यालय में रजिस्टर्ड होता है। विभाग में वाहन चालक का पद स्वीकृत है। विभाग से वेतन भी हर माह दिया जा रहा है। ऐसे में अगर रेंजर साहब से शासकीय वाहन को ड्राइव करते है खुदा न खास्ता कोई दुर्घटना हो गई तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU