korea latest news शासकीय आवासों पर अधिकारी और कर्मचारी का कब्जा, 7 दिनों का अल्टीमेटम

korea latest news

korea latest news शासकीय आवासों पर अधिकारी और कर्मचारी का कब्जा

 

korea latest news कोरिया !  जिले के सोनहत ब्लॉक में शासकीय आवास पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। यहां के शासकीय आवासों पर अधिकारी और कर्मचारी कब्जा जमाए बैठे हैं। वही एक अधिकारी के पास दो से तीन आवास की चाबी मिलने से अन्य कर्मचारियों को किराए के मकान में रहना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि सरकारी आवास के आवंटन और अन्य फाइलों पर भी इन कर्मचारियों का दबदबा बना हुआ है। सोनहत के समाजसेवी ने शासकीय आवास पर कब्जा जमाए अधिकारियों की शिकायत एसडीएम से की है। यहां के स्वास्थ्य कर्मचारियों पर 2 से तीन आवास पर एक साथ कब्जा जमाने के आरोप लगे हैं। वही कर्मचारियों द्वारा आवास में मिलने बिजली पानी आदि की सुविधाओं का दुरुपयोग करने की बात भी कहीं जा रही है।

korea latest news एसडीएम से शिकायत

 

korea latest news सोनहत निवासी सोशल वर्कर प्रफुल्ल पांडे ने सोनहत एसडीम से मामले की शिकायत की है। प्रफुल्ल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश कर्मचारियों ने दो से तीन आवास पर कब्जा जमाया हुआ है। इनमें ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी रजनीश शुक्ला ट्रांसिट हॉस्टल में निवासरत है लेकिन रामगढ़ में पंचायत विभाग का शासकीय आवास व स्वास्थ्य विभाग का शासकीय आवास को अपने कब्जे में रखा हुआ है।

 

korea latest news  स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में आईसीटीसी काउंसलर के पद पर पदस्थ श्रीमती अंजू लता ब्लॉक कॉलोनी में शासकीय आवास में अवैध रूप से रह रही है। ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी ओम प्रकाश यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुडार में पदस्थ हैं बावजूद इसके सोनहत के शासकीय आवास में रह रहे हैं। सोनहत में ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी रजनीश शुक्ला ने एक साथ तीन शासकीय आवास को अपने कब्जे में रखा हुआ है। जिससे जरूरतमंद कर्मचारियों को शासकीय आवास ना मिलने से वह किराए के मकान में रह रहे हैं।

 

7 दिन का अल्टीमेटम

 

मामले में शिकायतकर्ता प्रफुल पांडे ने 7 दिन के भीतर कार्यवाही करके उन्हें जानकारी देने की बात शिकायत में लिखी है। वही प्रफुल्ल ने एसडीएम को पहले ही निष्पक्ष कार्यवाही न करने पर उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात भी कह डाली है। प्रफुल्ल शासकीय आवास पर कब्जा करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर एक तरफा कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। मामले में शिकायतकर्ता एसडीएम से भी आवश्यक जांच और कार्यवाही का आश्वासन मिलने की बात कह रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU