korea district : कोरिया जिले में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ का शुभारंभ

korea district :

korea district : कोरिया जिले में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ का शुभारंभ

korea district : कोरिया। जिले के अंतर्गत आने वाले जामपारा सहकारी समिति में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ का शुभारंभ हुआ । प्राकृतिक आपदा से फसल के नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शुरू किया गया था जिसके तहत कोई भी किसान सहकारी समिति से खाद , बीज ले कर खेती करता था तब उसका बीमा समिति के द्वारा किया जाता था।

korea district : अब कोई किसान बाजार से भी खाद बीज लेता है तो इस योजना के तहत बीमा करा सकता है ।

पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा का कोई भी दस्तावेज नहीं मिलता था और फसल नुकसान हो जाने के बाद भी किसान को जानकारी नही रहती थी की उसका बीमा हुआ है तो वो उसकी भरपाई के लिए कहा गुहार लगाए ।

korea district :  इस योजना में पारदर्शिता लाने और किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए अब मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसमे अन्य बीमा पॉलिसी की तरह फसल बीमा पॉलिसी भी किसान के पास रहेगी ।

इस कार्यक्रम की शुभारंभ जामपारा सहकारी समिति में किया गया जिसमे मुख्यअतिथि कांग्रेस के पूर्व पी. सी.सी. सदस्य योगेश शुक्ला थे जिनके हाथों से किसानों को उनके बीमा की पॉलिसी दी गई , और उनके द्वारा किसानों से इस योजना का लाभ उठाने की बात कही गई ।

Ambikapur Crime : सरगुजा पुलिस बड़ी कार्यवाही, लक्ज़री कार से 17 लाख रुपये बरामद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU