korea collector जिला अस्पताल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

korea collector

korea collector कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार संरक्षण और समानता पर डाला गया प्रकाश

 

korea collector कोरिया !   कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें भर्ती पीएनसी एएनसी माताओं, उपस्थित ड्यूटी डॉक्टर्स, समस्त वार्ड इंचार्ज एवं समस्त स्टॉफ नर्सेज के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार संरक्षण समानता के बारे में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए डॉ. आर बनसरिया के द्वारा सभी के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

जिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती वितबाला श्रीवास्तव ने बहुत ही सरल ढंग से सखी वन स्टाफ सेंटर विभागीय योजना की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में ऐम्स रायपुर के जिला पोषण समन्वयक श्री मार्शल सोना द्वारा अस्पताल के उपस्थित सभी गणमान्यों को इस वर्ष की थीम ‘इंस्पायर इन्क्लूशन’ पर प्रकाश डाला गया।

Kisan Mahakumbh साइंस कालेज मैदान में किसान महाकुंभ के लिए आइये जानें मार्ग व्यवस्था व पार्किंग प्लान

प्रसव एवं एनआरसी वार्ड में भर्ती महिलाओ को एनीमिया प्रबंधन पर जिला पोषण समन्वयक मार्शल सोना द्वारा बताया गया जिसमें आयरन की गोलियों को नियमित लेने पर विशेष जोर दिया गया। उक्त कार्यक्रम मे डॉ आर बनसरिया, डॉ एस बंसरिया, डॉ एस शर्मा, डॉ सृष्टि, डॉ शिल्पा, डॉ प्रेमलता, डॉ कंचन, विशेष सहयोगी वार्ड इंचार्ज श्रीमती सरस्वती पटेल एवं समस्त वार्ड इंचार्ज और स्टॉफ सिस्टर्स उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU