Korba Prajapita Brahmakumari Divine University आशोक वाटिका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ के लिए सर्वोत्तम- राजकिशोर प्रसाद

Korba Prajapita Brahmakumari Divine University

उमेश कुमार डहरिया

 

Korba Prajapita Brahmakumari Divine University आशोक वाटिका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ के लिए सर्वोत्तम- राजकिशोर प्रसाद

 

Korba Prajapita Brahmakumari Divine University कोरबा। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा व स्नेह मिलन का कार्यक्रम टीपी नगर के अशोक वाटिका में आयोजित किया गया था। जिसमें अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद, राजनीति सलाहकार पी एन मिश्रा, पूर्व एल्डरमैन एस मूर्ति, बी.के बिंदु सेवा केंद्र प्रभारी बी.के रुक्मणी दीदी उपस्थित थी।

इस अवसर पर राजप्रसाद ने नगर वासियों को छठ पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी उन्होंने अशोक वाटिका का जिक्र करते हुए कहा कि अशोक माना जहां शोक की छाया न पड़े यहां सैर करने से शारिरिक व मानसिक दोनों रूप से स्वास्थ्य लाभ मिलता है आने वाले समय में यह अशोक वाटिका आध्यात्मिक रूप से भी आमजनों के लिए लाभकारी होगा।

 

Korba Prajapita Brahmakumari Divine University बी.के रुक्मणी दीदी ने कहा कि यह स्नेह मिलन व ज्ञान चर्चा का कार्यक्रम स्वउन्नति व आत्म उत्थान के लिए रखा गया है यहां विभिन्न खेलों के प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को शिक्षा भी गई। कार्यक्रम में आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से संस्था के लगभग 800 से ज्यादा भाई बहनों की उपस्थित रही। संस्था ने इस बात की खुशी जाहिर करते हुए लोगों का शुक्रिया भी अदा किया।

Revelation of blind murder अंधे कत्ल का खुलासा कर चौकी रेवटी पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रतिभागियों को महापौर के द्वारा पुरस्कार व सनतत्वना पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.के विद्या दीदी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कमल कर्माकर डॉ. के सी देबनाथ लवलीन गांधी रश्मि शर्मा विमल अग्रवाल व संस्था से जुड़े भाई बहनों की उपस्थिति रही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU