Korba NTPC राख नियंत्रित नहीं हुई तो एनटीपीसी के खिलाफ ग्रामीण करेंगे आंदोलन

Korba NTPC

उमेश कुमार डहरिया

Korba NTPC राख नियंत्रित नहीं हुई तो एनटीपीसी के खिलाफ ग्रामीण करेंगे आंदोलन

Korba NTPC कोरबा एनटीपीसी। धनरास और आसपास के गांव के लोग 15 मार्च के बाद एनटीपीसी के खिलाफ एक बार फिर प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रबंधन ने पिछले दिनों लोगों को आश्वस्त किया था कि हर हाल में 15 मार्च तक राखड़ उड़ने की समस्या को निराकृत कर लिया जाएगा। काफी समय से यहां धनरास फ्लाई ऐश डाइक से उड़ने वाली रात आसपास के जनजीवन को प्रभावित कर रही है। इसके कारण आसपास के ग्रामीण बेहद परेशान हैं।

लोगों ने बताया कि एनटीपीसी की ओर से उन्हें 15 मार्च तक का समय इस मामले में दिया गया है। ऐसे में स्वाभाविक है कि समय सीमा पर अगर उचित कदम नहीं उठाए गए और समस्या का हल नहीं होता है तो ग्रामीणों को एनटीपीसी के खिलाफ सीधे मोर्चा खोलना ही पड़ेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU