(Korba News Update) निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का  किया गया आयोजन

(Korba News Update)

उमेश कुमार डहरिया

(Korba News Update) निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का  किया गया आयोजन

(Korba News Update) कोरबा। पांच जनवरी पतंजलि योगपीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के 28वें एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के 14वें स्थापना दिवस पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवम आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 5 जनवरी 2023 गुरुवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का  आयोजन हुआ .

सभी प्रकार के सामान्य कष्टसाध्य, असाध्य रोगों से पीड़ित स्त्री पुरुष एवं बच्चों सहित 149 रोगी हुए लाभान्वित।

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी ख्यातिलब्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञा वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा ने दी अपनी चिकित्सकीय सेवायें

साथ ही वात रोगों से पीड़ित रोगियों हेतु अस्थि खनिज घनत्व(बोन मिनिरल डेंसिटी) की निःशुल्क जांच कोलकाता के टेक्नीशियन द्वारा की गई

आयुर्वेद से ही सम्भव है सम्पूर्ण आरोग्य की प्राप्ति – वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा

(Korba News Update) पांच जनवरी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के 28वें एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के 14वें स्थापना दिवस पर 5 जनवरी 2023 गुरुवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में वृहद निशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञा वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा ने विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान की।

सर्वप्रथम चिकित्सक वैद्या डॉ वागेश्वरी शर्मा एवं डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा तथा शिविरार्थियों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी , भारत माता, स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं उनका पूजन अर्चन कर निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में 57 मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की निःशुल्क जांच की गई तथा शिविर में अपना इलाज कराने आये सभी 149 रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञा वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा एवं डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने उनके लिये उपयोगी आयुर्वेदानुसार आहार-विहार , दिनचर्या- ऋतुचर्या, के विषय में विस्तार से बताते हुए इससे मुक्ति हेतु निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया।

साथ ही वैद्या डॉ वागेश्वरी शर्मा ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की जब तक हम तन और मन दोनों से स्वस्थ नही होंगे हम अपने आपको पूर्ण रूप से स्वस्थ नही कह सकते और तन और मन की विस्तृत चिकित्सा का वर्णन सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेद में ही है इसलिये बिना आयुर्वेद के सम्पूर्ण आरोग्य की प्राप्ति असंभव है।

(Korba News Update) इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने उत्तम स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेदानुसार आहार विहार का सही पालन कर,अपनी दैनिक जीवनचर्या में योग प्राणायाम को शामिल करने के लिये कहा। शिविर में शिविरार्थियों को रोगानुसार अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनिरल डेंसिटी) की निःशुल्क जांच कोलकाता के टेक्नीशियन के द्वारा दी गई। शिविर में रोगियों के लिए उपयोगी योगाभ्यास मण्डूकासन, शशकासन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन तथा भस्त्रिका, कपालभाति एवं अनुलोम विलोम प्राणायाम का व्यक्तिगतरूप से विशेष प्रशिक्षण भी पतंजलि योगपीठ के आजीवन सदस्य डॉ.नागेंद्र शर्मा ने दी।

शिविर में पहुंचे रोगियों ने शिविर के आयोजन के लिये प्रसन्नता व्यक्त करते हुये पतंजलि योगपीठ परिवार को धन्यवाद एवम साधुवाद दिया साथ ही निःशुल्क रक्त शर्करा के जांच के साथ साथ आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श , आहार विहार की जानकारी, बोन मिनिरल डेंसिटी की जांच तथा योग प्राणायाम का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने रोग पर नियंत्रण तथा इससे मुक्ति के प्रति विश्वस्तता का भाव प्रकट करते हुए आयोजकों ,चिकित्सकों एवं योग प्रशिक्षकों को भी साधुवाद एवं धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया ।

(Korba News Update) शिविर में वैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा , लायन कामायनी दुबे, लायन मीना सिंह, लायन शिव जायसवाल, लायन शांता मडावे,लायन सुधीर सक्सेना लायन डॉ नागेंद्र शर्मा, प्रतिभा शर्मा, अश्विनी बुनकर, कमल धारिया, मनीष कौशिक, दामोदर साहू, आशीष पटले, हर्ष नारायण शर्मा , नेत्रंनन्दन साहू, चक्रपाणि पाण्डेय, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात रोशन कुंजल, एवं अंकित शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU