Korba News : टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को और उच्चस्तरीय खेल खेलने का अवसर मिलता है- एस.मूर्ति

Korba News : टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को और उच्चस्तरीय खेल खेलने का अवसर मिलता है- एस.मूर्ति

Korba News

उमेश कुमार डहरिया

 

Korba News : कोरबा।एसईसीएल पंप हाउस के वार्ड 14 मे जेपीएल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हुआ। जिसमें फाइनल मैच यंग ईस्टर इलेवन और ईसीसी कुसमुंडा के मध्य खेला गया जिसमें कुसमुंडा की टीम विजेता रही, विजेता टीम को 15000 रूपये नगद एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वही उप विजेता रही टीम को 6000 नगद एवं मोमेंटो दिया गया।

Hemant Soren latest news : रांची आवास पर सोरेन से ईडी करेगी पूछताछ

Korba News : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एल्डरमैन एस.मूर्ति रहे उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से उच्च स्तरीय खेल खेलने का अवसर खिलाड़ियों को मिलता है। और आयोजन समिति का सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का खेल के प्रति जागरूकता बढ़ता है इसलिए प्रेरणादायी भी है जिले के बच्चों मे भी अच्छी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीँ हैं

निश्चित ही अगर इन बच्चों को सही मंच मिले तो आगे भी खेल मे अपना दम दिखाएंगे मूर्ति ने आयोजन समिति को बधाई दी।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, सतीश केसरवानी, चंद्रहास यादव, मनोज कुमार पांडे, के अलावा शिव नारायण श्रीवास, गंगापुरी, पुनेश्वर चंद्रा, अमर सिंह, हरीश राव संजय कामले,और सोहेल खान (सोमू )विनय शामिल हुए!

जेपीएल टूर्नामेंट का आयोजन सूरज पांडे, हर्ष तिवारी, सुरेश पटेल, शुभम सिंह,दुर्गेश चौहान, सुधीर भैना, कमल महंत, मनोज साहू(बांगो ) मिलिंद,एवं शुभम केशरवानी,के द्वारा किया गया था, समापन समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव युवा मितान के पूर्व वार्ड अध्यक्ष शिवनारायण श्रीवास (मोनू ) के द्वारा किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU