Korba News : जले दुकान व्यवसायियों को 50-50 लाख मुआवजा दिया जाए – सिन्हा

Korba News : जले दुकान व्यवसायियों को 50-50 लाख मुआवजा दिया जाए – सिन्हा

उमेश कुमार डहरिया

Korba News : कोरबा सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक
बयान में बताया कि कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर कोरबा के मुख्य व्यवसाय क्षेत्र टीपी नगर में पिछले दिनों हुए भीषण अग्निकांड में आधा दर्जन से अधिक व्यवसायियों की संपत्ति जलकर भस्म हो गई है उन्हें पुनः अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सभी व्यवसायियों को आपदा प्रबंधन तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 लाख रुपए की सहायता

https://jandhara24.com/news/163966/jobs-on-8996-posts/

Korba News : दी जाए ताकि व्यापारी पुनः अपने पैरों पर खड़ा होकर व्यवसायिक गतिविधियां प्रारंभ कर अपने परिवार का भरण पोषण तथा पूर्व में ली गई करोड़ों के कर्ज से कुछ राहत मिल सके मृतकों को प्रशासन की ओर से मात्र ₹4 लाख 400000 की सहायता की गई है जो न काफी है मृतकों की सहायता राशि बढ़ाई जाए ही दिया गया है l

सिन्हा ने आगे बताया कि भीषण अग्निकांड से ऐसे व्यापारी जो बैंकों के अतिरिक्त थोक व्यवसायियों से लाखों रुपए के कर्ज लेकर व्यवसाय कर रहे थे उनकी सारी संपत्ति जलकर स्वाहा होने से करोड़पति से सीधे सड़क पर आ गए हैं इनकी सहायता करना मानवता की सेवा के रूप में होगा कोरबा के विधायक व राजस एवं आपदा कैबिनेट मंत्री यहीं से हैं उनके

अधिकार क्षेत्र में है कि विपत्ति के समय व्यापारियों को सहायता देने का वैधानिक अधिकार है राजस्व मंत्री जी चाहे तो अग्नि कांड में प्रभावित व्यापारियों को 50-50 लाख सहायता राशि स्वयं के विभाग या मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिलवा कर व्यापारियों की सहायता कर सकते हैं l

TOP 10 News Today 21 Jun 2023 : आज अंतराराष्ट्रीय योग दिवस, प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र में होने वाले समारोह का करेंगे नेतृत्व, PM मोदी से मिले एलन मस्क, पूरे विश्व में योग दिवस की धूम …समेत देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे
सिन्हा ने कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय राजस्व मंत्री वह मुख्यमंत्री से व्यापारियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए तत्काल सहायता राशि दिलाने में अपनी महती भूमिका का निर्वाहन करने की उम्मीद जताई है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU