Korba Lok Sabha यात्री सुविधाओं को लेकर सांसद ज्योत्सना ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

Korba Lok Sabha

Korba Lok Sabha यात्री सुविधाओं को लेकर सांसद ज्योत्सना ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

Korba Lok Sabha सक्ती – कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना डॉ चरणदास महंत ने 19 जुलाई 2023 को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है, पत्र में ज्योत्सना महंत ने बताया है कि नवगठित जिला मुख्यालय सक्ती के रेलवे स्टेशन में इन दिनों यात्री सुविधाओं की दरकार है, तथा सक्ती रेलवे स्टेशन में निजामुद्दीन- रायगढ़- निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस के ठहराव की मांग वर्षों से यात्री कर रहे हैं !

जिसका ठहराव दिया जाए, प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई का विस्तार किया जाए, प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों को बारिश एवं गर्मी के समय शैड के आभाव में दिक्कतें होती है अतिरिक्त शेड का निर्माण किया जाए,कोरबा सांसद  ज्योत्सना महंत ने कहा है कि शक्ति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 2 पर पेयजल की सुविधा एवं यूरिनल की उपलब्धता करवाई जाए, रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज एवं एक्सीवेटर की व्यवस्था की जाए, प्लेटफार्म नंबर एक एवं दो में यात्रियों के बैठने के लिए उचित बैठक व्यवस्था तथा प्रकाश की व्यवस्था की जाए तथा सक्ती रेलवे स्टेशन में उच्चस्तरीय वेटिंग हॉल का भी निर्माण कराया जाए, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि सक्ती रेलवे स्टेशन की रेल यात्री सुविधाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा बार-बार उन्हें अवगत कराया जा चुका है,तथा शक्ति रेलवे स्टेशन में उपरोक्त यात्री सुविधाओं के नितांत आवश्यकता है, एवं जन भावनाओं को देखते हुए अविलंब उपरोक्त समस्त मांगों पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें साथ ही कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने सक्ती  रेलवे स्टेशन में विगत कई दशकों से प्रारंभ शहर से अन्य राज्यों में माल भेजने हेतु पार्सल लोडिंग- अनलोडिंग की सुविधा को भी पुनः प्रारंभ करने की मांग की है !

उल्लेखित हो कि विगत 17 मई 2023 को सक्ती के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे के रेल जोन महाप्रबंधक को पत्र लिखकर सक्ती रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया था, संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर की बात कही थी,तथा उपरोक्त जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन ने दी है !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU