korba latest news : ऑटो वालों पर नगर निगम- यातायात- आरटीओ मेहरबान : सिन्हा

korba latest news :

उमेश कुमार डहरिया

korba latest news ऑटो वालों पर नगर निगम- यातायात- आरटीओ मेहरबान : सिन्हा

korba latest news कोरबा l सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत निर्धारित ऑटो स्टैंड निगम द्वारा नहीं बनाई गई इस संबंध में पिछले 2 वर्षों से कई बार सूचना के अधिकार के तहत नगर निगम में निर्धारित यात्री ऑटो के स्टैंड की जानकारी मांगी गई थी लेकिन आज दिनांक तक जानकारी नहीं दी गई इस तरह से शहर व उपनगरीय क्षेत्रों में भी सभी जगह ऑटो खड़े रहते हैं जिसके चलते आम जनता को परेशानी तथा दुर्घटनाएं होती रहती हैl

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में बिना अनुमति ऑटो चालकों द्वारा कहा जाता है कि न्यू बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर यात्री ऑटो स्टैंड निर्धारित है जबकि वास्तविकता यह है कि नगर निगम द्वारा कहीं भी यात्री ऑटो स्टैंड निर्धारित नहीं है जिसके चलते आए दिन न्यू बस स्टैंड में दुपहिया, चार पहिया गाड़ी से यात्री बसों में चढ़ने आते हैं तो गाड़ी लगाने नहीं दिया जाता है l

ऑटो चालकों द्वारा न्यू बस स्टैंड में पूर्व से निर्धारित शौचालय को बंद कर ऑटो कार्यालय बनाया गया है ! सिन्हा आगे बताया कि नगर निगम यातायात विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है साथ ही साथ आरटीओ द्वारा यात्री ऑटो में मीटर नहीं लगाने से ऑटो चालकों द्वारा मनमाने ढंग से यात्री किराया लिया जा रहा है इस तरह से गैरकानूनी कार्यो में नगर निगम यातायात व आरटीओ विभाग का खुला समर्थन प्राप्त हैl

सिन्हा ने आगे बताया कि आरटीओ में वर्षों से अस्थाई जिला परिवहन अधिकारी नहीं होने के कारण डिप्टी कलेक्टर को अस्थाई चार्ज के रूप में आरटीओ का काम चल रहा है तकनीकी दृष्टि से जिला परिवहन अधिकारी नहीं होने से डिप्टी कलेक्टर द्वारा आरटीओ का कार्य वर्षों से संभाल रहे हैं क्योंकि डिप्टी कलेक्टर केवल हस्ताक्षर करते हैं बाकी टेक्निकल जानकारी उन्हें नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं तथा ऑटो चालको या अन्य आरटीओ से संबंधित कार्य नियमानुसार न होकर कागजों में चल रहा है जो चिंता का विषय है एक लंबे अरसे से जिला परिवहन अधिकारी की नियुक्ति न होना कोरबा जिले में आए दिन विशेष दुर्घटनाओं का कारण है इस पर प्रशासन को तत्काल ध्यान देते हुए तकनीकी जिला परिवहन अधिकारी की पदस्थापना आवश्यक हो गया ताकि दुर्घटनाएं कम हो तथा यात्री ऑटो में मीटर लग सके l

Bhatapara : इसलिए वाहन के नीचे विश्राम, तेज धूप के साथ गर्म हवाओं के झोखे में भी प्रतीक्षा करना किसानों की विवशता
सिन्हा ने आगे बताया कि नगर निगम जल्द से जल्द यात्री ऑटो चालकों का निर्धारित स्टैंड घोषित करें ताकि हर जगह ऑटो का स्टैंड न हो जिससे सिटी बस के यात्रियों से ऑटो चालक झड़प या दुर्व्यवहार न हो ऐसी व्यवस्था नगर निगम यातायात विभाग तथा आरटीओ सम्मिलित रूप से नियमानुसार कार्य करेंl

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU