उमेश कुमार डहरिया
korba crime news वैवाहिक कार्यक्रम से लौटी किशोरी ने घर पर लगा ली फांसी, पुलिस जांच में जुटी
korba crime news कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर निवासी एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मिली जानकारी के अनुसार भूरू लाल सारथी का परिवार शांति नगर मे निवास करता है, भूरू लाल के 3 पुत्र और एक पुत्री हैं, 15 वर्षीय पुत्री बीते दिनांक 22 अप्रैल को शांति नगर में ही एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गई थी !
BJP State President : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दो मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति की
korba crime news वहां से हंसते गाते घर पंहुची थी,परंतु थोड़ी देर में अचानक ऐसा क्या हुआ की उसने घर में फांसी लगा ली, इधर काम से लौटे मृतिका के भाई ने खिड़की से देखा की उसकी बहन फांसी में लटकी हुई है,उसने घर के दरवाजे को जोर से धक्का देते हुए खोला और इस उम्मीद में की बहन जीवित होगी फंदे से उसे उतार दिया !

korba crime news आसपास के लोगो को बुलाया परंतु उसकी सांसे टूट चुकी थी, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई,कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा स्टाफ संग मौके पर पंहुचे , शव व घटना स्थल का बारीकी निरीक्षण कर शव का पंचनामा किया गया,जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं,साथ ही बताया गया की बच्ची के द्वारा किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया गया है उसकी जांच की जा रही हैं।