korba breaking : लाखों रुपये की टंकी बनी, लाइन भी बिछी.. लेकिन ग्रामीणों की नहीं बुझी अभी तक प्यास, देखिये VIDEO

korba breaking

भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीणों में मचा हुआ त्राहिमाम

कोरबा ! ग्रामीण क्षेत्रों में प्यास बुझाने के लिए नल-जल योजना के तहत गाव में शासन द्वारा टंकी बनाई जा रही है जिसका काम पूरा हो गया है। लाखों रुपये की लागत से पानी की टंकियां बनीं, पाइप लाइन भी पूरे पंचायत में बिछाई गई, लेकिन इनका लाभ पूरे गांव को नहीं मिल रहा है। पोंडी उपरोडा के ग्राम पंचायत लखनपुर में इस भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीणों में त्राहिमाम मचा हुआ है।

वर्तमान में हकीकत यह है कि इस योजना का लाभ ग्राम पंचायत के सीमित क्षेत्र को ही मिल रहा है। गांववालों के मुताबिक इस नल-जल योजना का लाभ केवल बस्ती के अंदर बसी आबादी वाले कुछ घरों के लोग ही ले रहे हैं। पंचायत के डेढ़ सौ से 200 मीटर दूर बसे वार्ड के लोग इससे वंचित हैं। बस्ती से बाहर बसे इन वार्डों में पाइप लाइन तो डली है, लेकिन पानी की सप्लाई केवल शुभारंभ वाले दिन ही हुई। गांव के लोगो का कहना है कि पंचायत के क्षेत्र के लोग इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान हैं। गांव के कुआं सूख चुके हैं।

उनके यहां नल तो लगे हैं, लेकिन पानी नहीं आ रहा है।लखनपुर पंचायत की स्थिति एसईसीएल के खदान की वजह से यहां पानी की समस्या लगातार बनी रहती है। सिंघाली, ढेलवाडीह, बगदेवा खदान महज़ कुछ ही दूरी पर होने की वजह से यहां के कुआ, हैंड पंप का जलस्तर गर्मी में काफी नीचे चला जाता है और कुआ सूखने की स्थिति में पहुंच जाता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU