kondagaon latest news : स्कूल की बिल्डिंग के छत पर मरम्मत कार्य करते नजर आए ग्यारहवीं क्लास के छात्र,कड़े कार्यवाही करने का आश्वासन

kondagaon latest news :

kondagaon latest news स्कूली बच्चों से छत मरम्मत का कार्य, संयुक्त संचालक ने कड़े कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

 

kondagaon latest news कोण्डागांव। जहां एक ओर पूरे प्रदेश में स्कूलों की दशा सुधारने की कवायद को लेकर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना चल रहा है। डीएमएफ से भी कई स्कूलों के मरम्मत का कार्य जारी है। वही कोंडागांव जिला मुख्यालय में तहसील कार्यालय के सामने बॉयज स्कूल में ग्यारहवीं क्लास के छात्र स्कूल की बिल्डिंग के छत पर मरम्मत कार्य करते नजर आए।

बॉयज स्कूल के जिस बिल्डिंग पर स्कूली बच्चे छत पर चढ़कर साफ-सफाई व मरम्मत कार्य कर रहे थे। वह छत एस्बेस्टस शीट का है जिस पर छात्र जूतों के साथ चढ़कर साफ सफाई व मरम्मत का कार्य कर रहे थे जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती थी। साथ ही पढ़ने-लिखने वाले छात्रों से स्कूल की छतों का मरम्मत कार्य करवाना उचित नहीं है।

 

जबकि बॉयज स्कूल का यह बिल्डिंग पीडब्ल्यूडी विभाग कोंडागांव के अंतर्गत आता है जिसके मरम्मत का कार्य विभाग की जिम्मेदारी है। वहीं मौके पर मौजूद हेडमास्टर निर्मल शार्दुल एवं पीटीआई बीजॉन भी मौजूद थे जिनकी निगरानी में स्कूली बच्चे स्कूल बिल्डिंग के छत का मरम्मत कार्य कर रहे थे। इस बारे में स्कूल के जिम्मेदार शिक्षकों से पूछे जाने पर उन्होंने ऑफ कैमरा कहा कि छत से पानी टपक रहा था जिसकी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बच्चे छत पर चढ़कर झिल्ली आदि लगाकर मरम्मत कर रहे थे ताकि क्लास रूम के अंदर पानी ना टपके।

Raipur Big News : आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ मुख्यमंत्री करेंगे एमओयू

उपरोक्त मामले को कोंडागांव निरीक्षण पर पहुंचे संयुक्त संचालक शिक्षा आरपी आदित्य के संज्ञान में लाने पर मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU