Kondagaon : विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Kondagaon :

Kondagaon : साप्ताहिक हाट बाजार बेनुर एवं कार्यालय परियोजना अधिकारी बाल विकास बेनूर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Kondagaon :  कोंडागांव  !  उत्तरा कुमार कश्यप जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव अंबा शाह सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव श्रीमान हरेंद्र सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर के आदेश अदेशानुसार एवं चंद्र प्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता नारायणपुर प्रबंधन कार्यालय नारायणपुर के द्वारा टीम गठित कर बेनूर साप्ताहिक हाट बाजार एवं कार्यालय परियोजना अधिकारी बाल विकास बेनूर में विधिक साक्षरता व विधिक जागरूकता शिविर का कैंप अयोजित कर उपस्थित महिलाओं एवं ग्राम वासियों को संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों एवं महिलाओं के लिए घरेलू हिंसा अधिनियम के अंतर्गत उपबंध अधिकारों के संबंध में एवं बाल विवाह अवरोध अधिनियम 2006 टोनी प्रातराना अधिनियम 2005 शिक्षा के अधिकार मौलिक अधिकार महिलाओं के लिए कानूनी अधिकार हिंदू उत्तर अधिनियम के अंतर्गत पुत्र एवं पुत्री को पैतृक संपत्ति में बराबर के अधिकार महिलाओं के भरण पोषण प्राप्त करने का अधिकार माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरण पोषण का अधिनियम 2007 में उपबंध अधिकारों के संबंध में विधिक जानकारी दिया गया इसके अलावा महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर संपर्क कर उक्त संबंध में जानकारी ले सकते हैं के संबंध में विधिक जानकारी दिया गया नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी गई एवं बच्चों के सहायता के लिए 1098 नंबर की जानकारी दी गई !

korba latest news : पंप हाउस में किया गया रावण दहन, मूर्ति रहे मुख्य अतिथि


Kondagaon : शिविर में  घासी राम नेताम प्रबंधन कार्यालय नारायणपुर, हिना नाग सखी वन स्टॉप केंद्र नारायणपुर,कुमारी सलेहा परवीन सिटी कोतवाली नारायणपुर,मनीषा माथरा थाना ऐडका नारायणपुर,अर्चना बघेल थाना आजाक नारायणपुर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU