Kolkata Knight Riders कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिया 223 रनों का लक्ष्य

Kolkata Knight Riders

Kolkata Knight Riders कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिया 223 रनों का लक्ष्य

 

Kolkata Knight Riders कोलकाता !  श्रेयस अय्यर (50) और फिल सॉल्ट (48) की शानदार पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां ईडन गार्डंस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु की बल्लेबाजी करने उतरी फिल सॉल्ट और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत की। पांचवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने रजत पाटीदार के हाथों फिल सॉल्ट को कैच आउट कराकर बेंगलुरु को पहला झटका दिया। फिल सॉल्ट ने 14 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाते हुए 48 रन बनाये।

 

Kolkata Knight Riders इसके अलगे ही ओवर में सुनील नारायण (10) पवेलियन लौट गये। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी (3), वेंकटेश अय्यर (16) भी सस्ते में आउट हो गये। श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 36 गेंदो में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए 50 रन बनाये। रिंकू सिंह ने 16 गेंदों में 24 रन ठोके। आंद्रे रसल (27) और रमनदीप सिंह नौ गेंदों में (24) रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया।

 

Himachal Pradesh Cricket Association Cricket धर्मशाला में देश का पहला एसआईएस ग्रास हाइब्रिड पिच वाला होगा क्रिकेट स्टेडियम

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से यश दयाल और कैमरन ग्रीन को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्युसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU