Kolkata Crime Update: पत्नी के शव को सेप्टिक टैंक में छुपाने वाला पति आखिर कैसे पकड़ा गया, आइये जानते है पूरी खबर

Kolkata Crime Update:

Kolkata Crime Update: तीन साल के बाद पकड़ा गया पत्नी का हत्यारा

Kolkata Crime Update: कोलकाता। कहते है कि कानून के हाथ बहुत लम्बे होते है। अगर कानून के पहरेदार अपने काम को सिद्दत से अंजाम दे तो अपराधी की पोल खुल ही जाती है। सीआईडी ने एक युवक को उसकी पत्नी टुम्पा मंडल की हत्या के तीन साल बाद गिरफ्तार किया है। घटना दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर की है।

जहां एक युवक भोम्बल मंडल ने तीन साल पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसके शव को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया था। लेकिन तीन साल के बाद सीआईडी पूछताछ में आरोपी पति ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की। हलांकि पुलिस ने उसे पहले भी गिरफ्तार किया था, लेकिन हत्या का सबूत न मिलने पर युवक को जमानत मिल गई।

अब उसे सीआईडी ने दबोचा। टुम्पा मार्च 2020 से लापता थी। उसके पिता लक्ष्मण हलदर ने अपनी बेटी को नहीं मिलने पर सोनारपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई।

इसी क्रम में लापता महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन टुम्पा का कहीं पता नहीं चला। हाल ही में ये मामला हाई कोर्ट में आया। कोर्ट के आदेश पर 13 जून को सीआईडी ने जांच अपने हाथ में ली। सीआईडी की पूछताछ में आरोपी भोम्बल टूट गया और उसने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की और लाश को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया।

National Crime : बेटा नहीं होने से पिता ने उठाया खतरनाक कदम, सुनकर दहल जायेंगे आप,पत्नी को देता था हमेश तलाक की धमकी, पढ़िए पूरी खबर

हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीआईडी को मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया था। लंबी पूछताछ के बाद आरोपी भोम्बल ने 2020 में सोनारपुर के मिलनपल्ली में किराए के मकान में रहते हुए अपनी पत्नी की हत्या करने और उसके शव को सेप्टिक टैंक में फेंकने की बात कबूल की। मकान मालिक तापस मंडल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भोम्बल मंडल ने खुद को पति-पत्नी बताकर मकान किराये पर लिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU