Kisan Morcha : किसानों को दिए जा रहे हैं जबरदस्ती अमानक गोबर खाद , देखिये VIDEO

Kisan Morcha :

के एस ठाकुर

Kisan Morcha भाजपा ने कहा किसानों का हो रहा है शोषण ।

 

Kisan Morcha  राजनंदगांव !  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश किसान मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन के निर्देशन मे सोसाइटी से किसानों को उनकी मर्जी के विरुद्ध गोबर के अमानक खाद जिसमें खाद जैसे कोई बात नहीं है केवल मिट्टी और कचड़े क मिश्राण है वह दिया जा रहा है एवं ने लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है !

Kisan Morcha जिसके चलते छत्तीसगढ़ के किसान दुखी है बल्कि रुष्ट भी है । उनकी इस समस्या का भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव जिला संगठन ने पुर जोर विरोध कर महावीर चौक में धरना प्रदर्शन किया एवं सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की । आमसभा लेकर शासन की किसान विरोधी नीति पर जोरदार हमला किया !  पश्चात रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे ।

पुलिस प्रशासन की ओर से रैली को रोकने के लिए बनाए गए बैरिकेट्स को भी तोड़ने का प्रयास किया गया । इस दरमियान प्रदर्शनकारी भाजपाई एवं पुलिस के मध्य झड़प तथा तकरार भी देखने को मिला। जिसमें जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष हरेंद्र साहू घायल हुए।
राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे ने कहा कि कांग्रेस राज में किसान आत्महत्या करने के लिए विवश हो रहे हैं।

भाजपा पदाधिकारी ने प्रशासन को किसानों को दी जा रही मिट्टी कचरा गोबर का वह खाद भी दिखाया जो कि किसी काम का नहीं है । किसानों को जोर जबरदस्ती से सोसाइटी से अमानत गोबर खाद लेने के लिए बाथ्य ना किया जाए किया जाए।
प्रशासन को ज्ञापन सौपा।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रत्येक क्षेत्र में पूरी तरह विफल है उनके राज में हर वर्ग का शोषण अत्याचार हो रहा है
। वह अपने किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है ।गोबर खरीदी में हुए करोड़ों के घोटालों को दबाने के लिए किसानों को मिट्टी रूपी खाद दिया जा रहा है। जो किसान खाद नहीं ले रहे हैं उन्हें या तो सोसाइटी से रसायनिक खाद देने में आनाकानी किया जा रहा है ।

Korba News : राजस्व मंत्री के प्रति कोरबा सतनाम समाज प्रमुखों ने जताया आभार

 

इस प्रदर्शन में जिले के संगठन प्रभारी अवधेश चंदेल खूबचंद पारा कुमार सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष रमेश पटेल नीलू शर्म राजेंद्र कोच सब भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU