Kisaan School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू पहुंचे किसान स्कूल बहेराडीह, राखड़ में उगे पांच फीट ऊंचाई के धनिया का किया अवलोकन

Kisaan School :

Kisaan School आजीविका को लेकर बिहान की महिलाओं से की चर्चा, किसान स्कूल के कार्यों की सराहना की

 

Kisaan School जांजगीर-चाम्पा. जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार ठाकुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गीतेश कुमार कौशिक आज वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह पहुंचे और किसानों, बिहान महिला स्व सहायता समूहों और जनप्रतिनिधियों से मुलाक़ात की. इस दौरान पंचायत तथा समूह की महिलाओं के सहयोग से युवा प्रगतिशील किसान दीनदयाल यादव द्वारा मॉडल गोठान में राखड़ में उगाये गए पांच फीट ऊंचाई के धनिया, प्याज़ और अन्य सब्जी फसलों का अवलोकन किया.

Kisaan School यहां उन्होंने खेती में नवाचार का काम करके सफलता हासिल करने वाले किसानों के कार्यों की सराहना किया, वहीं जिले के एक छोटे से गांव बहेराडीह को गोद लेने वाली बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव के इस तरह के समाज और देश हित के काम का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए।

इस बीच यहां के नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन से जुड़े अनेक बिहान समूहों के आजीविका मिशन कार्यों और उत्पादों को उन्होंने देखा और किसान स्कूल में किए जा रहे कार्यों की सराहना की. साथ ही, मौजूद महिलाओं को विधिक जानकारी भी उनके द्वारा दी गई.

Kisaan School इस मौके पर पैनल अधिवक्ता परमेश्वर कुमार राठौर, उपसरपंच चन्दा सरवन कश्यप, एफएलसीआरपी रेवती यादव, पुष्पा यादव, सक्रिय महिला ललिता यादव, आरबीके साधना यादव, नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन के सचिव पुष्पा यादव,सपना कश्यप, पूर्व उपसरपंच व हमर संगवारी किसान उत्पादक कंपनी के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार यादव, राजाराम यादव, उर्मिला यादव, साधना यादव, शिवदयाल यादव, चांपा पुलिस और ग्रामीण उपस्थित थे.

Kisaan School खुमरी पहनकर ‘धरोहर’ सेल्फी जोन में सीजीएम और प्राधिकरण सचिव ने ली तस्वीर

छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा बनाए गए ‘धरोहर’ सेल्फी जोन में खाट में बैठकर और सिर में खुमरी पहनकर सीजीएम जितेंद्र कुमार ठाकुर और जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव गीतेश कुमार कौशिक ने फोटो लिया. इस बीच ग्रामीणों ने गांव में एक दिन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने का आग्रह किया, जिसे जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सहर्ष स्वीकार किया और आगामी दिनों में विधिक शिविर आयोजित करने की बात कही.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU