Kharora Latest News : मुख्यमंत्री के एक एलान से मोहरेंगा गांव छावनी में तब्दील

Kharora Latest News :

Kharora Latest News : मुख्यमंत्री के एक एलान से मोहरेंगा गांव छावनी में तब्दील

Kharora Latest News :
Kharora Latest News : मुख्यमंत्री के एक एलान से मोहरेंगा गांव छावनी में तब्दील

Kharora Latest News : खरोरा !  मुख्यमंत्री के 2अगस्त को खरोरा आगमन के दौरान सभा मे विधायक अनिता शर्मा के मांग पर मोहरेंगा शासकीय हाईस्कूल का नाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व मंडलदास गिलहरे के नाम पर करने की थी ।विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा के मांग पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी !

घोषणा के बाद से ही गांव सरपंच व ग्रामीणो ने हाईस्कूल के नाम मंडलदास गिलहरे करने के विरोध मे कलेक्टर, विधायक अनीता शर्मा सहित आला अधिकारीयो को ज्ञापन दिया था ।  एलान वापस न होने पर चक्का जाम के चेतावनी भी दी थी.

वहीँ ग्रामीणों की  बात नही सुने जाने की बात पर ग्रामीण बडी संख्या मे तिल्दा खरोरा मार्ग को चक्का जाम किया हुआ है

ग्रामीण एसपी कीर्तन राठौर, एसडीएम प्रकाश टंडन धरना स्थल पहुंच आंदोलनकारी को समझाने का प्रयास कर रही है ।

 

Kharora Latest News : खरोरा तहसील के ग्राम मोहरेंगा में शासकीय स्कूल के छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों सहित खरोरा -तिल्दा मुख्य मार्ग पर बैठकर चक्का जाम कर दिया है उनकी मांग है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खरोरा के मंच से मोहरेंगा स्कूल का नामकरण स्वर्गीय मंडलदास गिलहरे के नाम पर किया गया है जो कि अनुचित है ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के स्कूल में उक्त कांग्रेसी नेता का कोई योगदान नहीं है और ना ही शिक्षा के क्षेत्र में या सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा कोई महती योगदान किया गया है ग्रामीणों का कहना है की विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा की मांग पर मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है वे उसे वापस ले अन्यथा स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन लंबे समय तक जारी रखेगा स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन मौके पर उपस्थित है और लगातार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन ग्रामीण विधायक अनीता योगेश शर्मा के आने का इंतजार कर रहे हैं और मांग कर रहे की तत्काल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी घोषणा को वापस ले आदोलन कारी समाचार लिखे जाने करीब 12 घंटो से अपनी मांगो को मनवाने चक्काजाम करके बैठे हुए है जिसके चलते 5से 7किलो मीटर तक दोनो तरफ गाड़ी की लम्बी कतारे लगी हुई है हुई है अंदोलनकारियो को पिछले 7घंटो से ग्रामीण एसपी कीर्तन राठौर,पुलिस एसडीओपी उदयन बैहार एसडीएम प्रकाश टंडन तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू सहित आस पास थाना के 10 थाना प्रभारी समेत सैकड़ो पुलिस की भारी बल आदोलन स्थल पर जमी हुई है वही आदोलन कार्यो मे महिलाओ के अलावा भारी संख्या मे स्कूलीछात्रा व ग्रामीण जन उपस्थित है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/


Kharora Latest News : सरपंच सरजू साहू ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक अनीता शर्मा द्वारा बैगर पंचायत प्रस्ताव के ग्राम मुहरेंगा के शासकीय हाईस्कूल का नाम मंडलदास गिलहरे के नाम से खरोरा के जन सभा मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करा दिया जबकि ग्राम मोहरेंगा के विकास सहित उनका कोई लेना देना नही । घरना मे बैठे स्कूली बच्चो ने भी इस आदोलन मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया बरसते पानी मे भी बच्चे अपनी मांग मनवाने चक्काजाम मे जमे रहे इस बीच महिलाओ और बच्चो अधिकारी शासन प्रशासन बेबस व लाचार नज़र आये जिसके चलते तिल्दा खरोरा से होकर रायपुर बिलासपुर कवर्धा भाटापारा आरंग तक सफर करने वाले 10से 11घंटो तक परेशान है ।

वहीँ बिच बिच मे आंदोलन उग्र भी हुआ और पुलिसबल और ग्रामीणों के बिच झड़प भी हुई जिसमे गांव के एक ग्रामीण के सर मे चोट आयी व उसका सर भी फुट गया और उसे 7 टांके भी लगे वहीँ इस झड़प मे चार पुलिकर्मी भी जख़्मी हो गए, वहीँ इस बिच पुलिस पूरी तरह बेबस नजर आयी.

Kharora Latest News : वहीँ इस बिच ग्रामीणों ने कहा की उनकी मांग पूरी नहीं होती तो यह चक्का जाम कल भी जारी रहेगा और 10/08/2022 को खरोरा मे चक्का जाम किया जायेगा.

Kharora Latest News : वहीँ इस बिच ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की वहीँ उन्होंने यह भी कहा की आने वाले चुनाव मे कांग्रेस विधायक अनीता शर्मा को गांव से एक वोट नहीं दिया जायेगा. वहीँउन्होंने यह भी कहा की ज़ब विधायक वोट मांगने आ सकती है तो बात सुनने क्यों नहीं.

Kharora Latest News : वहीँ विधायक अनीता शर्मा ने कहा की आज मोहरेगा स्कूल के नामकरण को लेकर के जिस प्रकार से सरपंच के द्वारा राजनीतिकरण किया जा रहा है वह बिल्कुल निंदनीय है पढ़ने वाले छात्रों को धरना में बिठाया गया यह बिल्कुल गलत है और इसकी मैं घोर निंदा करती हूं मेरे द्वारा पूर्व में भी और आज भी यही कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री  के द्वारा उसकी घोषणा की गई है मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को इस संबंध में अवगत करा कर उचित कार्यवाही के लिए निवेदन करूंगी ऐसा पूर्व में भी मेरे द्वारा जब सरपंच जी आए थे तो कहा गया था परंतु उनके द्वारा आज यह जो कृत्य बच्चों को सामने रखकर किया गया !

वह बिल्कुल निंदनीय है इसकी में घोर निंदा करती हूं और अगर यह राजनीतिकरण करना चाहते हैं तो मैं बिल्कुल किसी भी प्रकार से इनके साथ नहीं हूं हां अगर रही बात कि किसानों के द्वारा जमीन दान में दी गई थी उसकी जांच कराई जाएगी माननीय मुख्यमंत्री  को अवगत करा करके उचित कार्यवाही का निवेदन मेरे द्वारा किया जाएगा।

Self-confidence : आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिए मन में छिपे डर को बाहर निकालना होगा – अरूण देव गौतम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU