Khallari : आंवराडबरी के तालाब में मेड़ किनारे माॅ के नाम पौधा लगाने की शुरूआत
Khallari : खल्लारी ! राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 353 स्थित आंवराडबरी में यहां के मुख्य तालाब किनारे सन् 2020 में पचरी के अगल – बगल बरगद और पीपल का पौधा रोपीत कर्मा हाॅस्पिटल के डाॅ.धीरेन्द्र साव ने किया था। जो आज वृक्ष के रूप में आकार ले रहा है। उक्त पेड़ को तालाब के मेड़ में दूर सड़क मार्ग से ही देखा जा सकता है। इसकी लम्बई करीब 15 – 20 फिट की हो गई है।
आंवराडबरी में तालाब के मेड़ किनारे लगे बरगद और पीपल के पेड़ के सम्बन्ध में स्थानिय ग्रामीण राजेन्द्र सेन ने बताया कि उक्त दोनों पेड़ कर्मा हाॅस्पिटल के डाॅ धीरेन्द्र साव ने अपनी स्वर्गीय माता के स्मृति में सन् 2020 में रोपीत किया था। जो तालाब के मेड़ में हरयाली बिखेर रहा है। रोपीत पश्चात उक्त पौधा को राजेन्द्र सेन (आंवराडबरी) की देख रेख में रहा।
उनकी इस देख रेख से बरगद और पीपल के पौधे वृक्ष के रूप में आकार ले रहा है। डाॅ धीरेन्द्र साव अपने रायपुर स्थित कर्मा हाॅस्पिटल से जब भी खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के गांव बिराजपाली आते – आजे हैं तो माॅ की स्मृति में लगे इन पेडों के लिए जरूर रूकते हैं। बता दे की भाजपा के केन्द्र एवं राज्य की सरकारें भले ही अभी वर्तमान में माॅ के नाम पौधा लगाने की शुरूआत किया है।
Korea Collector : गुणवत्ताहीन मिठाई विक्रय पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी
Khallari : किन्तु इस दिशा में आंवराडबरी के तालाब में मेड़ किनारे कर्मा हाॅस्पिटल रायपुर के डाॅ धीरेन्द्र साव ने अपनी स्वर्गीय माता जी के स्मृति में सन् 2020 में ही बरगद और पीपल के पौधों को रोपीत किया था। इसके आलावा डाॅ साव जी कई जगहों में और भी माॅ की याद में पौधे लगा चुके है।